ISSF World Cup 2025: अर्जेंटीना में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप 2025 के पांचवें दिन के एकमात्र फाइनल में भारत को पदक जीतने का मौका नहीं मिला. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के प्रेस रिलीज के अनुसार महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में आर. नरमदा नितिन ने छठे स्थान पर और सोनम उत्तम मास्कर ने आठवें स्थान पर समाप्ति की.
वांग जिफेई ने जीता गोल्ड
चीन की किशोरी और वर्तमान जूनियर विश्व चैम्पियन वांग ज़िफेई ने गोल्ड जीता, जो टूर्नामेंट में देश का तीसरा स्वर्ण पदक था. उन्होंने टोक्यो ओलंपियन युनजी क्वॉन (कोरिया) को हराया. वहीं, पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ऑड्रे गोग्नियात (स्विट्ज़रलैंड) ने ब्रॉन्ज पदक जीता.
बेहद चुनौतीपूर्ण था क्वालीफिकेशन राउंड
क्वालीफिकेशन राउंड भी बेहद चुनौतीपूर्ण था. नरमदा ने अपने इस सीजन के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहले रिलेस में 632.8 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही. सोनम ने दूसरे रिलेस से क्वालीफाई कर लगातार दूसरा ISSF फाइनल खेला, 631.6 अंक के साथ सातवें स्थान पर रही. उन्होंने अमेरिकी ओलंपिक पदक विजेता मैरी टकर को अंदरूनी 10s में अधिक अंक हासिल कर पीछे छोड़ा.
छठे स्थान पर रही नरमदा
फाइनल में भी दोनों भारतीय निशानेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन शूटिंग के उच्च स्तर के मुकाबले में वांग ज़िफेई ने विश्व रिकॉर्ड से केवल 0.3 अंक कम स्कोर किया, जिससे भारतीय खिलाड़ियों को सफल नहीं हो सके. नरमदा छठे स्थान पर रही, पांचवें स्थान से केवल 0.1 अंक पीछे, जबकि वांग ने अंततः विजय प्राप्त की.
ये भी पढ़ें:- पिता ने घर बेचकर बनाया मुक्केबाज, बेटे ने वो कर दिखाया जो देश के लिए आजतक कोई नहीं कर पाया