---Advertisement---

अन्य खेल

ISSF World Cup: भारत ने अर्जेंटीना में हासिल किया 3 मेडल, ईशा सिंह ने सिल्वर पर जमाया कब्जा

ब्यूनस आयर्स में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप में ईशा सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्तौल फाइनल में सिल्वर पदक जीता, जबकि भारत ने कुल तीन पदक जीते—स्वर्ण, रजत और कांस्य. मनु भाकर छठे स्थान पर रहीं, जबकि पुरुष और महिला स्कीट इवेंट्स में भारतीय प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

ISSF World Cup

ISSF World Cup: अर्जेंटीना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम की विश्व चैंपियन ईशा सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में 35 हिट्स के साथ सिल्वर पदक जीता. इस फाइनल में चीन की सन युजी ने 38 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि उनकी ही साथी फेंग सिक्सुआन ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

भारत ने जीते 3 पदक

डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर, जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, अंततः छठे स्थान पर रहीं. इस जीत के साथ भारत ने इस ISSF वर्ल्ड कप में तीनों रंग के पदक अपने नाम किए हैं. चेन सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3P) में कांस्य पदक जीता, जबकि सिफ्ट कौर समरा ने महिलाओं की 3P स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

---Advertisement---

फाइनल आठ के लिए कड़ा मुकाबला

शनिवार सुबह, भारतीय निशानेबाजों को फाइनल आठ में क्वालिफाई करने के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ा. मनु भाकर ने दूसरे रैपिड-फायर राउंड में 294 स्कोर कर कुल 585 के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचकर फाइनल में जगह बनाई. हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 587 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर रही.

ईशा सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया, रैपिड-फायर में 294 स्कोर कर कुल 579 के साथ फाइनल में जगह बनाई. तीसरी भारतीय प्रतियोगी, सिमरनप्रीत कौर ब्रार, 576 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन से बाहर हो गईं.

---Advertisement---

फाइनल शूट-ऑफ में हारी मनु भाकर

फाइनल की शुरुआत में ही मनु भाकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तीसरे राउंड में पर्फेक्ट फाइव स्कोर कर चीनी खिलाड़ियों सन युजी और फेंग सिक्सुआन के साथ संयुक्त रूप से लीड पर पहुंच गईं. ईशा सिंह ने भी तीसरे राउंड के बाद शानदार खेल दिखाते हुए सातवें स्थान से चौथे स्थान पर छलांग लगाई. मनु भाकर भी तियान चिया-चेन के साथ शूट-ऑफ में हार गईं, जहां उन्होंने एक हिट किया जबकि तियान ने दो हिट्स लगाए.

एशा सिंह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, उन्होंने पांचवें, छठे और सातवें राउंड में लगातार अधिकतम हिट्स लगाकर दूसरे स्थान पर आ गईं, केवल सन युजी से एक हिट पीछे.

सन युजी ने गोल्ड पर जमाया कब्जा

जब बड़े नाम जैसे तियान चिया-चेन (चाइनीज ताइपे) और डोरेन वेनकैंप (जर्मनी) तथा मनु भाकर ने दबाव में प्रदर्शन किया, तब एशा और सन के बीच मुकाबला रोचक बन गया. अंत में सन युजी ने मजबूत खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जबकि फेंग सिक्सुआन ने कांस्य पदक के लिए तीन-तरफा शूट-ऑफ में जीत दर्ज की.

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा भारतीय मेंस और वुमेंस स्कीट

भारत के पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धाओं में प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और क्वालिफिकेशन स्तर पर ही चुनौती समाप्त हो गई. महिलाओं की स्कीट में राइजा ढिल्लों ने 116 स्कोर कर 11वां स्थान प्राप्त किया, जबकि गणेमत सेखोन (114) और दर्शना राठौर (112) क्रमशः 14वें और 17वें स्थान पर रहीं.

पुरुषों की स्कीट में अनंतजीत सिंह नरुका ने भारतीय खिलाड़ियों में सर्वोत्तम स्थान हासिल किया, वह 116 स्कोर के साथ 20वें स्थान पर रहे. भावतेघ गिल उसी स्कोर के साथ 21वें स्थान पर रहे, जबकि गुरजोत खंगुरा 115 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें:- ISSF World Cup: किसान की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, जानिए कौन हैं सिफत कौर समरा?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, MI vs SRH Live Score: मुंबई को लगा दूसरा झटका, टीम का स्कोर 60 के पार

Apr 17, 2025
MI vs SRH
  • 22:23 (IST) 17 Apr 2025

    8 ओवर का खेल समाप्त

  • 22:21 (IST) 17 Apr 2025

    मुंबई को लगा दूसरा झटका

  • 21:52 (IST) 17 Apr 2025

    रोहित शर्मा आउट

N24 Shorts Logo

SHORTS

Sandeep Sharma
क्रिकेट

क्या संदीप शर्मा ने फेंका आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा ओवर? देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक ओवर में 11 गेंदें फेंकी, जिसमें 4 वाइड और 1 नो बॉल शामिल थी.

View All Shorts