---Advertisement---

अन्य खेल

ISSF World Cup: किसान की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, जानिए कौन हैं सिफत कौर समरा?

ISSF World Cup, Who is Sift Kaur Samra: पंजाब की एक छोरी की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. ये कोई और नहीं बल्कि भारतीय शूटर सिफत कौर समरा हैं, जिन्होंने ISSF वर्ल्ड कप 2025 में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है. जानिए इस शूटर के बारे में…

Sift Kaur Samra
Sift Kaur Samra

ISSF World Cup, Who is Sift Kaur Samra: इन दिनों जहां भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. वहीं अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में शूटिंग वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसमें भारतीय शूटर सिफत कौर समरा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने ISSF वर्ल्ड कप 2025 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. सिफत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3P) स्पर्धा में यह कमाल किया. खास बात ये है कि यह उनका पहला वर्ल्ड कप गोल्ड भी है.

फाइनल में पिछड़ने के बाद की धमाकेदार वापसी

23 साल की सिफत पंजाब के फरीदकोट की रहने वाली हैं. उन्होंने अर्जेंटीना के टिरो फेडरल ब्यूनस आयर्स शूटिंग रेंज में यह जीत हासिल की. फाइनल के नीलिंग पोजिशन में वह जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड से 7.2 अंक पीछे थीं, लेकिन प्रोन और स्टैंडिंग पोजिशन में शानदार प्रदर्शन कर वापसी की और गोल्ड अपने नाम किया और भारत का नाम रोशन कर दिया.

---Advertisement---

फाइनल के स्कोर ऐसे रहे

  • सिफत कौर समरा – 458.6 अंक (गोल्ड)
  • अनीता मैंगोल्ड (जर्मनी) – 455.3 अंक (सिल्वर)
  • अरीना अल्तुखोवा (कजाकिस्तान) – 445.9 अंक (ब्रॉन्ज)

कौन हैं सिफत कौर समरा

सिफत कौर समरा किसान परिवार से आती हैं. उनका जन्म 9 सितंबर 2001 को पंजाब के फरीदकोट में हुआ था. उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स में बैचलर्स की पढ़ाई की है. जब सिफत 9 साल की थीं, तब उनके कजिन भाई ने खेल-खेल में उनका परिचय शूटिंग से करवा दिया था.सिफ्त इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने साल 2021 में नीट परीक्षा क्वालिफाई कर ली थी.

---Advertisement---

भारत के नाम अब दो मेडल

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पहले दिन भारत को कोई मेडल नहीं मिला था, लेकिन कुल 2 मेडल हो ग हैं. भारत के पास 1 गोल्ड (सिफत कौर समरा) और 1 ब्रॉन्ज (चैन सिंह, पुरुष 3P) है. भारत फिलहाल मेडल टैली में दूसरे स्थान पर है. वहीं चीन एक गोल्ड और एक सिल्वर के साथ पहले नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मालिक हो तो ऐसा’, पंजाब की हार के बाद Preity Zinta का ये वीडियो मचा रहा धूम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 3 मैच जीतकर दिल्ली का धमाका, अक्षर पटेल ने हासिल की ये खास उपलब्धि

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Tim David
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने जीता मैच, पर POTM समेत सारे अवॉर्ड्स ले गया RCB का ये खिलाड़ी

RCB को भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली हो, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने मैच के सारे अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी शामिल है.

View All Shorts