World Boxing Championships 2025: जैस्मिन लेंबोरिया ने रच डाला इतिहास, पौलेंड की खिलाड़ी को हरा जीता गोल्ड
World Boxing Championships 2025: बॉक्सिंग में भारत की बेटियों का जलवा देखने को मिला है. लिवरपूल में चल रही प्रतियोगिता में भारतीय महिला बॉक्सर जैस्मिन लेंबोरिया ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल के मुकाबले में पौलेंड की धाकड़ खिलाड़ी को मात दी.

World Boxing Championships 2025: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से भारत के लिए शानदार खबर सामने आई है. जैस्मिन लेंबोरिया ने 57 किग्रा कैटेगरी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल के मुकाबले में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा कांटे के मुकाबले में हरा दिया. इसी के साथ इस साल लीवरपूल में खेली जा रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ये भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल रहा. इसी के साथ भारत की बेटियों ने इस टूर्नामेंट कमाल की प्रदर्शन किया है और मेडल हासिल किए हैं.
GOLD for Jasmine Lamboria (57kg)! 🥇
After a cautious start, she stormed back in R2 & R3 to beat Paris 2024 silver🥈 medalist Julia Szeremeta 4–1 and clinch her first World Championships medal in Liverpool. 🇮🇳🥊Congratulations Champ @BoxerJaismine #Boxing #WorldChampionships pic.twitter.com/khSBy5OhLg---Advertisement---— Boxing Federation (@BFI_official) September 13, 2025
पोरिस मेडलिस्ट को दी पटखनी
57 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में भारत की जैस्मिन लेंबोरिया और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली जूलिया सेरेमेटा के बीच मुकाबला हुआ. पहले राउंड में धीमी शुरुआत के बाद जैस्मिन ने दूसरे और तीसरे राउंड में तेजी दिखाई. जैस्मिन ने इस मैच में 4-1 से जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल झटका और इतिहास रच दिया.
इससे पहले सेमीफाइनल में जैस्मिन की भिड़ंत वेनेजुएला की ओमाइलिन अल्काला से हुई थी. इस मैच में को जीतने में उनको ज्यादा कठिनाई नहीं हुई. उन्होंने 5-0 से मैच अपने नाम किया था. भारत के लिए पुरुष कैटेगरी में इस साल कोई भी गोल्ड मेडल नहीं आया है. 12 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के लिए पुरुष कैटेगरी में कोई मेडल नहीं आया है.
नुपुर और पूजा रानी ने भी जीते मेडल
जैस्मिन लेंबोरिया के साथ-साथ लीवरपूल में नुपुर और पूजा रानी ने भी भारत का नाम रौशन किया है. नुपुर ने 80+ किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. उनके पास भी गोल्ड जीतने का सुनहरा अवसर था लेकिन फाइनल में उनको हार का सामना करना पड़ा. उनके अलावा पूजा रानी ने भी ब्रॉन्ज मेडल के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहा.