Elimination Chamber 2025: दो दशक के बाद जॉन सीना का हील टर्न, WWE चैंपियन को किया लहूलुहान
जॉन सीना ने 2011 के बाद पहली बार Elimination Chamber मैच जीता और WrestleMania 41 के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली. अब 6 अप्रैल को उनका सामना WWE चैंपियन कोडी रोड्स से होगा.
WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन 2 मार्च 2025 को हुआ और ये एक ऐसा इवेंट बन गया जिसे फैंस कभी नहीं भूलेंगे. स्टील के पिंजरे में सुपरस्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया, लेकिन इस रात का सबसे बड़ा सरप्राइज था जॉन सीना (John Cena) की जीत. सीएम पंक को हराकर जॉन सीना ने WrestleMania 41 के मेन इवेंट में जगह बना ली.
वहीं, मैच के बाद सीना ने हील टर्न लेते हुए कोडी रोड्स पर हमला कर दिया और उन्हें लहुलुहान कर दिया था. अब जॉन सीना 6 अप्रैल को WWE चैंपियन कोडी रोड्स से भिड़ेंगे.
मैच में दिखा जबरदस्त एक्शन
मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के धमाकेदार मुकाबले से हुई. वहीं, जैसे ही सीएम पंक अपनी एंट्री करने वाले थे, मैकइंटायर ने उनके पॉड पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे मुकाबला और पर्सनल हो गया. इसके बाद डेमियन प्रीस्ट, लोगन पॉल, जॉन सीना और सीएम पंक ने एंट्री मारी. प्रीस्ट ने सबसे पहले मैकइंटायर को एलिमिनेट किया, फिर लोगन पॉल ने प्रीस्ट को पिन कर दिया.
इसके बाद पंक और सीना ने मिलकर रॉलिंस को बाहर कर दिया. अंत में सीना और पंक जब लड़ रहे थे, तभी रॉलिंस ने पंक पर स्टॉम्प लगा दिया. सीना ने फिर सीएम को सबमिशन में जकड़ा और वह बेहोश हो गए. फिर रेफरी ने जॉन सीन को विजेता घोषित कर दिया.
JOHN CENA GANA LA ELIMINATION CHAMBER #WWEChamber pic.twitter.com/wxqlQy7nZ3
— LuigiWrestling (@LuigiWrestling) March 2, 2025
सीना ने किया चौंकाने वाला हील टर्न
मैच के बाद माहौल और गर्म हो गया. पहले कोडी रोड्स, फिर द रॉक और ट्रेविस स्कॉट रिंग में आए. द रॉक ने कोडी को अपना ऑफर एक्सेप्ट करने को कहा, लेकिन कोडी ने साफ मना कर दिया. तभी अचानक जॉन सीना ने हील टर्न लेते हुए कोडी रोड्स को लो-ब्लो मार दिया. इसके बाद उन्होंने WWE चैंपियन को बुरी तरह पीटा और द रॉक ने भी बेल्ट से कोडी पर अटैक कर दिया.
14 साल बाद Elimination Chamber में सीना की जीत
इस जीत के साथ जॉन सीना ने 2011 के बाद पहली बार Elimination Chamber मैच जीता और WrestleMania 41 के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली. अब 6 अप्रैल को उनका सामना WWE चैंपियन कोडी रोड्स से होगा.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने फिर भरी हुंकार, न्यूजीलैंड को याद दिलाया 2023 वर्ल्ड कप का ‘दर्द’