खत्म हो गया 9 साल का इंतजार, भारत ने अर्जेंटीना को रौंद हासिल किया ब्रॉन्ज, आखिरी 11 मिनट में हुआ ‘चमत्कार’
Junior Hockey World Cup 2025: टीम इंडिया ने जूनियर हॉकी विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 9 साल के लंबे इंतजार के बाद टूर्नामेंट में कोई मेडल जीता है. आखिरी बार साल 2016 में भारत ने गोल्ड जीता था. अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने आखिरी 11 मिनटों में बाजी पलटते हुए मेडल जीता.
Junior Hockey World Cup 2025: भारत की जूनियर हॉकी टीम ने विश्व कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपने आखिरी मुकाबले में इस मेडल को जीतने के लिए अर्जेंटीना के मुकाबला करना था. हाफ टाइम तक भारतीय टीम इस मैच में 0-1 से पीछे चल रही थी. इसके कुछ समय बाद अर्जेंटीना ने अपनी बढ़त 2-0 की कर ली लेकिन आखिरी के 11 मिनटों में कुछ ऐसा हुआ कि अर्जेंटीना को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाया. भारतीय टीम ने 9 साल का इंतजार खत्म करते हुए टूर्नामेंट में कोई मेडल जीता है.
𝐏𝐫𝐨𝐮𝐝. 𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐢𝐜. 𝐁𝐫𝐨𝐧𝐳𝐞. 🥉🇮🇳
India’s heroes strike a pose after a historic podium finish at the FIH Hockey Men’s Junior World Cup Tamil Nadu 2025! 👏📸#HockeyIndia #IndiaKaGame #FIHMensJuniorWorldCup #RisingStars #JWC2025 pic.twitter.com/5t2BJALhFR---Advertisement---— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 10, 2025
टीम इंडिया ने 4-2 से हासिल की जीत
ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए इस मैच में टीम इंडिया तीसरे क्वार्टर तक 0-2 से पीछे चल रही थे. इसके बाद आखिरी 11 मिनट के खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी ताकत झोंक दी. इसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने 4-2 के अंतर से मैच में अपने नाम कर लिया. चौथे क्वार्टर में टीम इंडिया ने अपना दबदबा दिखाया. खेल में 9 मिनट बचे थे तब टीम इंडिया ने 2-2 क बराबरी हासिल कर ली थी. इसके बाद इक्का सिंह ने एक पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया.
जर्मनी ने जीता गोल्ड मेडल
इस बार जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 का खिताब जर्मनी ने अपने नाम किया है. टूर्नामेंट का फाइनल जर्मनी और स्पेन के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने 3-2 से जीत हासिल करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया.
भारत के लिए इस टूर्नामेंट में ये पहला ब्रॉन्ज मेडल है. इससे पहले टीम इंडिया जूनियर हॉकी विश्व कप में 2 बार गोल्ड जीत चुका है. साल 2001 और 2016 में भारत ने गोल्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा साल 1997 में सिल्वर मेडल जीता था.