FIH Junior Men Hockey World Cup 2025: एफआईएच जूनियर मेंस हॉकी विश्व कप 2025 का सभी फैंस को इंतजार है. इस टूर्नामेंट में हॉकी के सभी उभरते हुए सितारे खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में पहली बार 24 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसके कारण ही ये एडिसन बेहद खास हो गया है. इस टूर्नामेंट को दक्षिण भारत के 2 बड़े शहरों में नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. जिसका ऐलान हॉकी इंडिया ने शुक्रवार के दिन किया.
The FIH Hockey Men’s Junior World Cup 2025 is coming to Chennai and Madurai!
24 teams, 13 days and countless memories.
Mark your calendars: November 28 – December 10 2025.
Get ready to witness the future stars of hockey in action!#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@FIH_Hockey… pic.twitter.com/dsIMQnqE7w---Advertisement---— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 28, 2025
जूनियर हॉकी विश्व कप का हुआ ऐलान
हॉकी इंडिया एफआईएच जूनियर मेंस हॉकी विश्व कप 2025 का आयोजन 28 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में करेगी. हॉकी इंडिया इस टूर्नामेंट का आयोजन तीसरी बार करने वाली है. इससे पहले साल 2016 में लखनऊ शहर ने इस टूर्नामेंट को आयोजित किया था. जिसके बाद साल 2021 में इस टूर्नामेंट का आयोजन भुवनेश्वर में किया गया था. जिसमें अर्जेंटीना की टीम ने खिताब जीता था. साल 2 साल पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. साल 2023 में जर्मनी की टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. वहीं टीम इंडिया कांस्य पदक मैच हारकर नंबर 4 पर रही थी.
ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधेंगे ओलंपियन मनदीप सिंह, महिला हॉकी लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी के बनेंगे दूल्हा
इस टूर्नामेंट के बारे में बोले हॉकी इंडिया के अध्यक्ष
हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट दिलीप टिर्की ने इस टूर्नामेंट के बारे में कहा, ‘हॉकी इंडिया के लिए आगामी एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करना गर्व की बात है. इस बार टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं लिहाजा इसका आयोजन दो शहरों चेन्नई और मदुरै में किया जा रहा है. चेन्नई में 2023 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, जबकि मदुरै में पहली बार इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो रहा है. हमें खुशी है कि देश के विभिन्न इलाकों में हॉकी टूर्नामेंटों का आयोजन हो रहा है.’
ये भी पढ़ें: Youth Badminton League: सभी टीमों की जर्सी और ट्रॉफी का हुआ अनावरण, अगस्त से होगी धमाकेदार शुरुआत