---Advertisement---

 
अन्य खेल

जूनियर महिला हॉकी टीम का ऐलान, अर्जेंटीना में 4 देशों के टूर्नामेंट में दिखेगा भारत का दम

हॉकी इंडिया ने अर्जेंटीना में होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय जूनियर महिला टीम का ऐलान किया है, जिसकी कप्तानी गोलकीपर निधि करेंगी. यह टूर्नामेंट दिसंबर में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा है.

Hockey India

हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला टीम के लिए 24 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है, जो 25 मई से 2 जून तक अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में आयोजित होने वाले चार देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा मेज़बान अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली की टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट भारत के लिए आगामी एफआईएच जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप (दिसंबर 2025) की तैयारियों का अहम पड़ाव साबित होगा.

गोलकीपर निधि को मिली टीम की कमान

भारतीय टीम की कमान गोलकीपर निधि को सौंपी गई है, जबकि हिना बानो को उपकप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. टीम में दो गोलकीपर, आठ डिफेंडर, आठ मिडफील्डर और छह फॉरवर्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो संतुलित संयोजन को दर्शाता है.

टीम के कोच ने क्या कहा?

टीम के कोच तुषार खांडेकर ने टूर्नामेंट को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा कि यह दौरा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देगा और जूनियर विश्व कप से पहले टीम को रणनीति और प्रदर्शन के लिहाज से परखने का शानदार अवसर देगा. कोच का मानना है कि इस अनुभव से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और भविष्य में सीनियर टीम के लिए भी एक मजबूत आधार तैयार होगा.

---Advertisement---

भारतीय टीम के लिए बड़ा मौका

यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए न केवल अभ्यास का जरिया है, बल्कि यह तय करने में भी मदद करेगा कि कौन-से खिलाड़ी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए मुख्य टीम में जगह पाने के दावेदार बन सकते हैं. अर्जेंटीना की सरजमीं पर यह चुनौती भारतीय हॉकी के भविष्य को दिशा देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें:- Highest Paid Athletes in 2025: 1 साल में करीब 2,356 करोड़ की कमाई, आखिर कौन है ये दिग्गज?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.