---Advertisement---

अन्य खेल

Kabaddi World Cup 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब और किससे होगा भारत का पहला मुकाबला

सोमवार (17 मार्च) से कबड्डी विश्व कप 2025 की शुरुआत इंग्लैंड में होने जा रही है, जहां भारतीय पुरुष और महिला टीमें डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेंगी.

Kabaddi World Cup 2025
Kabaddi World Cup 2025

Kabaddi World Cup 2025: आज यानी सोमवार (17 मार्च) से कबड्डी विश्व कप 2025 की शुरुआत इंग्लैंड में होने जा रही है, जहां भारतीय पुरुष और महिला टीमें डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेंगी. इस बार टूर्नामेंट यूनाइटेड किंगडम (UK) के वेस्ट मिडलैंड्स के चार शहरों बर्मिंघम, कोवेंट्री, वॉल्सॉल और वॉल्वरहैम्प्टन में खेला जाएगा. यह पहली बार होगा जब कबड्डी विश्वकप का आयोजन एशिया से बाहर होगा. तो चलिए जानते हैं कबड्डी विश्व कप 2025 का पूरा शेड्यूल.

इटली से होगा भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला

इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों A और B में बांटा गया है. भारतीय पुरुष टीम ग्रुप B में शामिल है और हांगकांग चीन, इटली, स्कॉटलैंड और वेल्स से भिड़ेगी. हर टीम अपने ग्रुप में बाकी चार टीमों से खेलेगी, जिसके बाद टॉप-4 टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाएंगी. भारतीय टीम 17 मार्च को इटली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

---Advertisement---
  • ग्रुप A: हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी, USA
  • ग्रुप B: भारत, इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स, हांगकांग चीन

वेल्स से होगा भारतीय महिला टीम का पहला मैच

इस बार 6 टीमें खेलेंगी, जिन्हें दो ग्रुप D और E में बांटा गया है. भारतीय महिला टीम ग्रुप D में है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वेल्स और पोलैंड से भिड़ेगी. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला 18 मार्च को वेल्स से होगा. यह भारतीय समयानुसार 5.30 बजे से शुरू होगा.

---Advertisement---
  • ग्रुप D: भारत, वेल्स, पोलैंड
  • ग्रुप E: हांगकांग चीन, हंगरी, इंग्लैंड

सेमीफाइनल और प्लेऑफ मुकाबले

पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में सेमीफाइनल हारने वाली टीमें तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ में भिड़ेंगी. यह दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप है जिसे वर्ल्ड कबड्डी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. पहला टूर्नामेंट 2019 में मलेशिया में हुआ था, जिसमें भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किया था.

भारत में कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग सेमीफाइनल से शुरू होगी. आप पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Olympics.com पर देख सकते हैं.

पुरुष कबड्डी विश्व कप 2025 शेड्यूल

तारीखमैचग्रुपसमय (IST)स्थान
17 मार्च, सोमवारइंग्लैंड बनाम हंगरीA16:30वॉल्वरहैम्प्टन
भारत बनाम इटलीB17:30वॉल्वरहैम्प्टन
पोलैंड बनाम जर्मनीA21:30वॉल्वरहैम्प्टन
स्कॉटलैंड बनाम वेल्सB22:30वॉल्वरहैम्प्टन
यूएसए बनाम हंगरीA23:30वॉल्वरहैम्प्टन
18 मार्च, मंगलवारइटली बनाम वेल्सB15:30वॉल्वरहैम्प्टन
जर्मनी बनाम यूएसएA16:30वॉल्वरहैम्प्टन
पोलैंड बनाम हंगरीA17:30वॉल्वरहैम्प्टन
भारत बनाम स्कॉटलैंडB21:30वॉल्वरहैम्प्टन
हांगकांग चीन बनाम वेल्सB22:30वॉल्वरहैम्प्टन
19 मार्च, बुधवारहंगरी बनाम जर्मनीA23:30कोवेंट्री
इंग्लैंड बनाम यूएसएA18:30कोवेंट्री
स्कॉटलैंड बनाम इटलीB19:30कोवेंट्री
भारत बनाम हांगकांग चीनB20:30कोवेंट्री
इंग्लैंड बनाम जर्मनीA15:30बर्मिंघम
20 मार्च, गुरुवारयूएसए बनाम पोलैंडA16:30बर्मिंघम
हांगकांग चीन बनाम स्कॉटलैंडB17:30बर्मिंघम
भारत बनाम वेल्सB20:30बर्मिंघम
इंग्लैंड बनाम पोलैंडA21:30बर्मिंघम
हांगकांग चीन बनाम इटलीB22:30बर्मिंघम
21 मार्च, शुक्रवारTBD बनाम TBD (क्वार्टर फाइनल 1)18:00वॉल्सॉल
TBD बनाम TBD (क्वार्टर फाइनल 2)19:45वॉल्सॉल
TBD बनाम TBD (क्वार्टर फाइनल 3)21:00वॉल्सॉल
TBD बनाम TBD (क्वार्टर फाइनल 4)22:15वॉल्सॉल
22 मार्च, शनिवारTBD बनाम TBD (सेमी-फाइनल 1)18:45वॉल्वरहैम्प्टन
TBD बनाम TBD (सेमी-फाइनल 2)20:00वॉल्वरहैम्प्टन
23 मार्च, रविवारTBD बनाम TBD (तीसरे स्थान का मैच)17:30वॉल्वरहैम्प्टन
TBD बनाम TBD (फाइनल)22:15वॉल्वरहैम्प्टन

महिला कबड्डी विश्व कप 2025 शेड्यूल

तारीखमैचग्रुपसमय (IST)स्थान
17 मार्च, सोमवारपोलैंड बनाम वेल्सD18:30वॉल्वरहैम्प्टन
हांगकांग चीन बनाम हंगरीE20:30वॉल्वरहैम्प्टन
18 मार्च, मंगलवारभारत बनाम वेल्सD17:30वॉल्वरहैम्प्टन
इंग्लैंड बनाम हंगरीE20:30वॉल्वरहैम्प्टन
19 मार्च, बुधवारभारत बनाम पोलैंडD14:30कोवेंट्री
इंग्लैंड बनाम हांगकांग चीनE16:30कोवेंट्री
21 मार्च, शुक्रवारTBD बनाम TBD (सेमी-फाइनल 1)15:00वॉल्सॉल
TBD बनाम TBD (सेमी-फाइनल 2)16:45वॉल्सॉल
22 मार्च, शनिवारTBD बनाम TBD (तीसरे स्थान का मैच)17:30वॉल्वरहैम्प्टन
23 मार्च, रविवारTBD बनाम TBD (फाइनल)21:00वॉल्वरहैम्प्टन

ये भी पढ़ें- IPL 2025: मयंक यादव की वापसी पर बड़ा अपडेट, जानें कब दिखेंगे एक्शन में

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

CSK vs DC
क्रिकेट

IPL 2025: घरेलू मैदान पर CSK को चुनौती देगा दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2025 में कल चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. सीएसके इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.

View All Shorts