भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में शानदार शुरुआत की है. पिछली बार की विजेता भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में इटली को 64-22 से पटखनी दी. इस मैच में टीम इंडिया के रेडर्स और डिफेंडर्स ने कमाल का खेल दिखाया और पूरे मैच के दौरान विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा. कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब इस टूर्नामेंट को भारत से बाहर आयोजित किया जा रहा है.
डिफेंडर्स और रेडर्स का बेहतरीन प्रदर्शन
भारत ने इस मुकाबले में इटली को शुरुआत से ही दबाव में रखा और उन्हें जल्दी ऑलआउट कर दिया. पहले क्वार्टर के खत्म होने तक भारत ने 15-2 की बड़ी बढ़त बना ली थी. इटली के रेडर्स भारत के डिफेंडर्स के सामने संघर्ष करते रहे और अंक बनाने में नाकाम रहे. भारतीय टीम के प्लान ने इटली के हर प्रयास को विफल कर दिया. दूसरी ओर, भारतीय रेडर्स ने मैच के हर पल में अंक जुटाए और पहले हाफ के अंत तक 36 अंकों की मजबूत बढ़त बना ली. इटली ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत के डिफेंडर्स के आगे उनका खेल नहीं चला.
टीम इंडिया का दबदबा जारी रहा
दूसरे हाफ में भारतीय रेडर्स ने भी अपना बेहतरीन खेल जारी रखा. तीसरे क्वार्टर के अंत तक भारत ने 52 अंकों तक पहुंचकर इटली को 17 अंकों तक सीमित कर दिया था. चौथे क्वार्टर में भी इटली को कोई खास सफलता नहीं मिली और भारतीय टीम ने तालमेल के साथ इटली को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया. अंत में भारत ने 64-22 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और आगामी मुकाबले के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में स्कॉटलैंड का सामना करेगी.
ये भी पढ़ें:- Kabaddi World Cup 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब और किससे होगा भारत का पहला मुकाबला