---Advertisement---

अन्य खेल

कौन हैं Neeraj Chopra का दिल जीतने वाली हिमानी मोर? हरियाणा की छोरी का अमेरिकी कनेक्शन!

भारतीय स्टार एथलिट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. नीरज चोपड़ा ने हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर के सात फेरे लिए हैं. नीरज ने अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी देकर सबको चौंका दिया है.

Neeraj Chopra Wife
Neeraj Chopra Wife

Neeraj Chopra Wife Himani Mor: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. दो बार के ओलंपिक विजेता नीरज ने चुपके से शादी कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने रविवार रात को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं और जीवन की नई शुरुआत का ऐलान किया. नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी मोर है. नीरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.”

इस कपल ने भारत में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए और उसके बाद हनीमून के लिए विदेश रवाना हो गए. हालांकि, अब फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्सुक हैं कि नीरज चोपड़ा ने जिसे अपनी दुल्हन बनाया है, वह हिमानी कौन हैं और क्या करती हैं?. तो आइए, हम आपको नीरज चोपड़ा का दिल को चुराने वाली हिमानी मोर के बारे में बताते हैं.

---Advertisement---

कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी?

भारतीय स्टार एथिलिट नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर (Neeraj Chopra wife Himani Mor) हरियाणा के सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 साल की हिमानी मोर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के एक स्कूल से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद, उन्होंने अमेरिका के लुइसियाना राज्य में स्थित साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई की.

टेनिस खिलाड़ी है हिमानी मोर

नीरज चोपड़ा की तरह हिमानी मोर भी एक खिलाड़ी हैं. वह एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर हैं. हिमानी अमेरिका में न केवल पढ़ाई करती थीं, बल्कि वहां टेनिस भी खेलती थीं और कोचिंग भी देती थीं. न्यू हैम्पशर के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में वॉलंटियर टेनिस कोच के रूप में भी काम किया था. फिलहाल, वह मैसाचुसेट्स राज्य के एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं, जहां वह महिला टेनिस टीम को कोचिंग देने के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट का काम करती हैं. इसके अलावा, वह मैक्कॉरमैक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में अपनी पढ़ाई भी जारी रखी हुई हैं.

हिमानी की खास उपलब्धियां

हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कर चुकी हैं. 2017 में उन्होंने विश्व जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में रनर-अप का खिताब जीता. इसके बाद, 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की. उनकी सर्वोत्तम अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) रैंकिंग में एकल में 42वां और युगल में 27वां स्थान शामिल है, जो उन्होंने 2018 में हासिल किया.

इसके अलावा, उन्होंने AITA महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष 30 में 14 सप्ताह बिताए, जिससे वे हरियाणा के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित हुईं. 2017 में वे विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थीं.

नीरज चोपड़ा का शानदार रिकॉर्ड

स्टार जैविलन थ्रोअरनीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में भारत का नाम रोशन किया है. साल 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई. इसके बाद, 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीते. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि टोक्यो ओलंपिक 2021 में आई, जब उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता.

इसके अलावा, साल 2022 और 2023 में नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया. इसके बाद नीरज ने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर अपना जलवा बिखेरा.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया फिर बनेगी चैंपियन! रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy
क्रिकेट

IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने बोले- 'मैं मानिसक रूप से तैयार रहता हूं'

IND vs ENG: IND vs ENG: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑप द मैच बने. पढ़ें पूरी खबर..

View All Shorts