Neeraj Chopra Wife Himani Mor: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. दो बार के ओलंपिक विजेता नीरज ने चुपके से शादी कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने रविवार रात को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं और जीवन की नई शुरुआत का ऐलान किया. नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी मोर है. नीरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.”
इस कपल ने भारत में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए और उसके बाद हनीमून के लिए विदेश रवाना हो गए. हालांकि, अब फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्सुक हैं कि नीरज चोपड़ा ने जिसे अपनी दुल्हन बनाया है, वह हिमानी कौन हैं और क्या करती हैं?. तो आइए, हम आपको नीरज चोपड़ा का दिल को चुराने वाली हिमानी मोर के बारे में बताते हैं.
कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी?
भारतीय स्टार एथिलिट नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर (Neeraj Chopra wife Himani Mor) हरियाणा के सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 साल की हिमानी मोर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के एक स्कूल से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद, उन्होंने अमेरिका के लुइसियाना राज्य में स्थित साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई की.
View this post on Instagram---Advertisement---
टेनिस खिलाड़ी है हिमानी मोर
नीरज चोपड़ा की तरह हिमानी मोर भी एक खिलाड़ी हैं. वह एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर हैं. हिमानी अमेरिका में न केवल पढ़ाई करती थीं, बल्कि वहां टेनिस भी खेलती थीं और कोचिंग भी देती थीं. न्यू हैम्पशर के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में वॉलंटियर टेनिस कोच के रूप में भी काम किया था. फिलहाल, वह मैसाचुसेट्स राज्य के एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं, जहां वह महिला टेनिस टीम को कोचिंग देने के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट का काम करती हैं. इसके अलावा, वह मैक्कॉरमैक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में अपनी पढ़ाई भी जारी रखी हुई हैं.
Neeraj Chopra is married to professional tennis player Himani Mor.
— Johns (@JohnyBravo183) January 19, 2025
Originally from a sports family in Sonipat, Haryana, she has represented India at World University Games and currently stays and teaches in Massachusetts, USA.
Congratulations to the power couple 🥳 pic.twitter.com/66Q7Tf996z
हिमानी की खास उपलब्धियां
हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कर चुकी हैं. 2017 में उन्होंने विश्व जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में रनर-अप का खिताब जीता. इसके बाद, 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की. उनकी सर्वोत्तम अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) रैंकिंग में एकल में 42वां और युगल में 27वां स्थान शामिल है, जो उन्होंने 2018 में हासिल किया.
इसके अलावा, उन्होंने AITA महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष 30 में 14 सप्ताह बिताए, जिससे वे हरियाणा के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित हुईं. 2017 में वे विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थीं.
नीरज चोपड़ा का शानदार रिकॉर्ड
स्टार जैविलन थ्रोअरनीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में भारत का नाम रोशन किया है. साल 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई. इसके बाद, 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीते. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि टोक्यो ओलंपिक 2021 में आई, जब उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
इसके अलावा, साल 2022 और 2023 में नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया. इसके बाद नीरज ने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर अपना जलवा बिखेरा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया फिर बनेगी चैंपियन! रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान