---Advertisement---

 
अन्य खेल

Kush Maini: कुश मैनी ने मोनाको में लहराया भारत का परचम, F2 स्प्रिंट रेस जीतकर रचा इतिहास

Kush Maini: 24 मई का दिन भारतीय रेसिंग फैंस के लिए गौरव का पल साबित. इस दिन इंडियन रेसर कुश मैनी ने मोनाको ग्रां प्री के फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस को जीतकर इतिहास रच दिया. खास बात ये रही कि उन्होंने अपने करियर की पहली एफ2 रेस जीत जीती और पहला पोडियम फिनिश भी हासिल किया.

Kush Maini
Kush Maini

Kush Maini: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 24 मई की रात जब सभी दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में डूबे थे तभी 25 साल के भारतीय रेसर कुश मैनी ने इतिहास रच दिया है. इस रेसर ने 24 मई को शानदार प्रदर्शन करते हुए मोनाको ग्रां प्री में F2 स्प्रिंट रेस जीती. वो इस रेस को जीतने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. इस तरह ये दिन भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के लिए बेहद खास बना.

करीब 45 मिनट में पूरी की रेस

25 साल के मैने ने अल्पाइन एकेडमी की यूनिट DAMS लुकास ऑयल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्प्रिंट इवेंट के 30 लैप को सिर्फ 44:57.639 समय में पूरा कर दिखाया. वो रेस के दौरान इटली के गैब्रिएल मिनी और ब्रिटेन के ल्यूक ब्राउनिंग से आगे रहे. इस रे में मिनी ने दूसरा जबकि ब्राउनिंग ने तीसरा स्थान हासिल किया.

---Advertisement---

कुश की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पोडियम पर जब भारतीय राष्ट्रगान बजा, जो हर भारतीय के लिए गर्व का पल था. अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट में भारतीय ड्राइवरों की ऐसी उपलब्धि बेहद दुर्लभ है.

रेज जीतने के बाद क्या बोले कुश मैनी?

रेस जीतने के बाद कुश ने कहा, “मोनाको में P1 पोजिशन हासिल करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. मैं अपनी टीम और समर्थकों का आभारी हूं.

---Advertisement---

फॉर्मूला 2 (F2) ग्रां प्री मोटरस्पोर्ट आखिर है क्या?

फॉर्मूला 2 (F2) ग्रां प्री मोटरस्पोर्ट की दुनिया का वह प्लेटफॉर्म है, जहां भविष्य के फॉर्मूला 1 (F1) चैंपियंस तैयार होते हैं. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली रेसिंग प्रतियोगिता है, जो फॉर्मूला 1 के ठीक नीचे आती है. F2 प्लेटफॉर्म से युवा ड्राइवर्स फॉर्मूला 1 की ओर कदम बढ़ाते हैं.

क्या है F2 का उद्देश्य?

F2 को फेडरेशन इंटरनैशनल द ऑटोमोबाइल (FIA) द्वारा संचालित किया जाता है. इसका उद्देश्य युवा ड्राइवर्स को हाई-लेवल प्रतिस्पर्धा का अनुभव देना और उन्हें F1 के लिए तैयार करना है. हाल के वर्षों में भारत के युवा ड्राइवर्स ने F2 में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले जहान दारुवाला ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया और विश्व मंच पर भारत की पहचान बनाई. अब कुश मैनी ने F2 में बढ़िया प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ाया है.

बचपन से मोटरस्पोर्ट में रुचि

बेंगलुरु से आने वाले कुश मैनी का जन्म 22 सितंबर 2000 को हुआ. उनके बड़े भाई अर्जुन मैनी भी GP3 और फॉर्मूला 2 में हिस्सा ले चुके हैं. कुश ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत इटैलियन F4 चैंपियनशिप से की थी. इसके बाद उन्होंने फॉर्मूला रेनॉल्ट यूरोकप, ब्रिटिश F3, और F3 एशियाई चैंपियनशिप में भी भाग लिया. साल 2022 में उन्होंने FIA फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप में भाग लिया. नवंबर 2022 में कुश ने F2 सीजन 2023 में कैंपोस रेसिंग के लिए रेस की. इतना ही नहीं उन्होंने साल 2022 में यास मरीना सर्किट में फॉर्मूला 2 पोस्ट-सीजन टेस्ट में भी भाग लिया है.

ये भी पढ़ें: Team India Captain: गंभीर नहीं, इस दिग्गज की वजह से शुभमन गिल बने कप्तान, नई रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

IPL 2025: पंजाब की हार से टॉप 2 की रेस में आया ट्विस्ट, DC ने खोल दी इस टीम की किस्मत

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.