लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने मौजूदा चैंपियन और तीसरी सीड, जोनाथन क्रिस्टी को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. बर्मिंघम में हुए प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने जोनाथन को 21-13, 21-10 से हराया और प्रतियोगिता के अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की. वहीं, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं. इसी के साथ महिला सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.
मलविका बंसोड़ ने भी तीसरी सीड अकाने यामागुची से 21-16, 21-13 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. सिंधु, जो महिला सिंगल्स में 16वीं रैंक पर हैं, ने दुनिया की 21वीं नंबर की खिलाड़ी किम गा एंन के खिलाफ 21-19, 13-21, 13-21 से हार का सामना किया. यह मैच 61 मिनट तक चला.
सत्त्विक-चिराग की जोड़ी रिटायर
पुरुष डबल्स में, सत्त्विकसैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को चोट के कारण रिटायर होने का फैसला लेना पड़ा, जिसके बाद उनके चीनी विरोधियों, शि एचएन और झेंग डब्ल्यूएच को वॉकओवर मिला. मिश्रित डबल्स में रोहन कपूर और रुथविका गड्डे ने 5वीं सीड फेंग यान ज्हे और वेई या सिन के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा दी, लेकिन वे 10-21, 12-21 से हार गए.
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप (BWF) वर्ल्ड टूर कैलेंडर का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें केवल दो भारतीय, प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने सिंगल्स प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें:- Sudirman Cup 2025: भारत को इंडोनेशिया, डेनमार्क और इंग्लैंड के साथ ग्रुप D में मिली जगह