लक्ष्य सेन ने रच दिया इतिहास, फाइनल मैच में महज 38 मिनट में विरोधी को किया ढेर, खत्म किया साल भर का इंतजार
Australian Open 2025: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल में जापान के यूशी तानाका को महज 38 मिनट में हराकर जीत दर्ज की है. ये उनके लिए सीजन का पहला खिताब है.
Australian Open Badminton: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल मैच में जापान की यूशी तानाका को 2 सीधे सेटों में हराकर मैच अपने नाम किया. फाइनल मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और बिना किसी परेशानी के महज 38 मिनट में ही मैच खत्म कर दिया. पहला सेट उन्होंने 21-15 से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे सेट में 21-11 से जीत हासिल करते हुए उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया. लक्ष्य सेन के लिए ये इस सीजन का पहला खिताब है.
Never. In. Doubt.
Lakshya Sen defeats Yushi Tanaka 21-15, 21-11 to win the Sathio Australian Open 2025🥇 pic.twitter.com/BSMFSxcPXg---Advertisement---— BAI Media (@BAI_Media) November 23, 2025
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले दूसरे भारतीय
ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के साथ ही लक्ष्य सेन ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले केवल किदांबी श्रीकांत ये टाइटल जीतने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने साल 2017 में धमाकेदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.
लक्ष्य सेन इस सीजन खराब दौर से गुजर रहे थे. इससे पहले वो सितंबर से महीने में हांगकांग सुपर 500 के फाइनल में पहुंचे थे खिताब नहीं जीत पाए थे. सेन के करियर का ये तीसरा सुपर 500 का खिताब है. आखिरी बार लक्ष्य सेन ने पिछले साल सुपर 300 का खिताब जीता था.
टूर्नामेंट में नहीं हारा एक भी मैच
लक्ष्य सेन ने इस टूर्नामेंट में बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया और एक भी मुकाबला नहीं हारा. इस मैच में लक्ष्य के लिए जीत हासिल करना आसान काम नहीं था. इसके लिए उन्हें मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से तैयार होना था. शनिवार को उन्होंने चौ टीन तेन के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था जो कि 86 मिनट तक चला था. फाइनल में उतरने के लिए उनको रिकवरी का ज्यादा समय नहीं मिल पाया.