---Advertisement---

 
अन्य खेल

Lionel Messi India Tour: कोलकाता में बवाल के बाद मुंबई में मेसी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पानी की बोतलें बैन, 2000 पुलिसकर्मी तैनात

Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं. तीन दिनों के इस दौरे के दूसरे दिन मेसी मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां वे एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच के अलावा कई इवेंट्स में शामिल होंगे. कोलकाता में हुए बवाल को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनके सुरक्षा के भारी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

Lionel Messi India Tour
Lionel Messi India Tour

Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं. ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत भारत पहुंचे मेसी के दौरे का आज दूसरा दिन है. पहले दिन कोलकाता में उनके इवेंट के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला था. कुछ फैंस ने नाराजगी जताते हुए बवाल किया और मैदान में पानी की बोतलें तक फेंकी गईं. इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई में आज कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

मेसी के लिए मुंबई में हाई सिक्योरिटी

लियोनल मेसी कोलकाता से अपने भारत दौरे की शुरुआत की थी और इसके बाद वो हैदराबाद पहुंचे थे. अब दूसरे दिन मेसी मायानगरी मुंबई पहुंचने वाले हैं, जहां वे एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच के अलावा कई इवेंट्स में शामिल होंगे. मुंबई में उनके स्वागत और इवेंट्स को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट रखा है. सुरक्षा के तहत मेसी के इवेंट में पानी की बोतल, सिक्के और किसी भी तरह की धातु की चीजें ले जाने पर रोक लगा दी गई है.

---Advertisement---

कोलकाता में हुए हंगामे के बाद मुंबई पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, इसलिए पूरे इलाके को हाई-सिक्योरिटी जोन में बदला गया है. पुलिस के मुताबिक, ब्रेबोर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम के अंदर और बाहर 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा, वॉच टावर लगाए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के जरिए भी भीड़ पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

लियोनल मेसी का मुंबई शेड्यूल

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनल मेसी आज मुंबई के कोलाबा में थोड़ी देर आराम करने के बाद क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया जाएंगे, जहां वह एक पैडल GOAT क्लब स्पर्धा में शामिल होंगे. इसके बाद मेसी सेलीब्रिटी फुटबॉल मैच में शिरकत करेंगे. इंटर मियामी टीम के अपने साथी लुई सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल के साथ उनके शाम 5 बजे के आसपास वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है, जहां वे एक चैरिटी फैशन शो में हिस्सा लेंगे.

समयइवेंट / स्थानविवरण
दोपहर 3:30 बजेब्रेबोर्न स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडियापैडल GOAT कप इवेंट में शामिल होंगे
शाम 4:00 बजेसेलिब्रिटी फुटबॉल मैचफुटबॉल मैच में हिस्सा ले सकते हैं
शाम 5:00 बजेवानखेड़े स्टेडियममेन इवेंट और चैरिटी फैशन शो

ये भी पढ़ें- Lionel Messi: हैदराबाद में दिखा मेसी का जलवा! फुटबॉल खेलने के बाद राहुल गांधी को गिफ्ट की स्पेशल जर्सी, देखें VIDEO


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.