Lionel Messi India Tour: कोलकाता में बवाल के बाद मुंबई में मेसी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पानी की बोतलें बैन, 2000 पुलिसकर्मी तैनात
Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं. तीन दिनों के इस दौरे के दूसरे दिन मेसी मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां वे एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच के अलावा कई इवेंट्स में शामिल होंगे. कोलकाता में हुए बवाल को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनके सुरक्षा के भारी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं. ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत भारत पहुंचे मेसी के दौरे का आज दूसरा दिन है. पहले दिन कोलकाता में उनके इवेंट के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला था. कुछ फैंस ने नाराजगी जताते हुए बवाल किया और मैदान में पानी की बोतलें तक फेंकी गईं. इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई में आज कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
मेसी के लिए मुंबई में हाई सिक्योरिटी
लियोनल मेसी कोलकाता से अपने भारत दौरे की शुरुआत की थी और इसके बाद वो हैदराबाद पहुंचे थे. अब दूसरे दिन मेसी मायानगरी मुंबई पहुंचने वाले हैं, जहां वे एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच के अलावा कई इवेंट्स में शामिल होंगे. मुंबई में उनके स्वागत और इवेंट्स को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट रखा है. सुरक्षा के तहत मेसी के इवेंट में पानी की बोतल, सिक्के और किसी भी तरह की धातु की चीजें ले जाने पर रोक लगा दी गई है.
कोलकाता में हुए हंगामे के बाद मुंबई पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, इसलिए पूरे इलाके को हाई-सिक्योरिटी जोन में बदला गया है. पुलिस के मुताबिक, ब्रेबोर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम के अंदर और बाहर 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा, वॉच टावर लगाए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के जरिए भी भीड़ पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
VIDEO | On preparations by Mumbai Police following the chaos at the Messi event in Kolkata, Maharashtra Minister Yogesh Kadam (@iYogeshRKadam) said, "That was not a case of mismanagement. Mumbai Police is fully prepared, having learned lessons from what happened there. I do not… pic.twitter.com/IT21nuAcBh
---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2025
This is how police and public relations should be, pure respect and care. Sadly, Bengal missed this.
— Arjya : ) (@ArjyaNeel) December 14, 2025
Great to see Messi and Barcelona fans in Mumbai appreciating those who made the event run so smoothly.
Follow me for more updates.#MessiInIndia #Messi #GOATTourIndia #GOATTour pic.twitter.com/KDo5IeJAnq
लियोनल मेसी का मुंबई शेड्यूल
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनल मेसी आज मुंबई के कोलाबा में थोड़ी देर आराम करने के बाद क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया जाएंगे, जहां वह एक पैडल GOAT क्लब स्पर्धा में शामिल होंगे. इसके बाद मेसी सेलीब्रिटी फुटबॉल मैच में शिरकत करेंगे. इंटर मियामी टीम के अपने साथी लुई सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल के साथ उनके शाम 5 बजे के आसपास वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है, जहां वे एक चैरिटी फैशन शो में हिस्सा लेंगे.
| समय | इवेंट / स्थान | विवरण |
|---|---|---|
| दोपहर 3:30 बजे | ब्रेबोर्न स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया | पैडल GOAT कप इवेंट में शामिल होंगे |
| शाम 4:00 बजे | सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच | फुटबॉल मैच में हिस्सा ले सकते हैं |
| शाम 5:00 बजे | वानखेड़े स्टेडियम | मेन इवेंट और चैरिटी फैशन शो |