---Advertisement---

 
अन्य खेल

Lionel Messi: हैदराबाद में दिखा मेसी का जलवा! फुटबॉल खेलने के बाद राहुल गांधी को गिफ्ट की स्पेशल जर्सी, देखें VIDEO

Lionel Messi: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के पहले दिन कोलकाता के बाद हैदराबाद पहुंचे. मेसी ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एक एग्जीबिशन फुटबॉल मैच खेला. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें एक स्पेशल जर्सी भी गिफ्ट की.

Lionel Messi India Tour
Lionel Messi India Tour

Lionel Messi India Tour: 2022 का फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं. मेसी ने अपने इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता से की. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनके कार्यक्रम के दौरान थोड़ी अफरा-तफरी देखने को मिली, लेकिन इसके बाद देर शाम मेसी हैदराबाद पहुंच गए.

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में उन्होंने एक एग्जीबिशन फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया और फैंस को यादगार पल दिए. इस दौरान मेसी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी गिफ्ट की.

---Advertisement---

मेसी ने राहुल गांधी को गिफ्ट की जर्सी

हैदराबाद में मेसी की मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से भी हुई. इस दौरान मेसी ने दोनों को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी गिफ्ट की. राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैच के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मेसी को सम्मानित भी किया.

इस इंडिया टूर में मेसी के साथ उनके खास दोस्त लुइस सुआरेज और रॉड्रिगो डि पॉल भी मौजूद हैं. करीब सवा घंटे तक चला यह पूरा कार्यक्रम काफी अच्छे से संपन्न हुआ, जहां फैंस को अपने पसंदीदा फुटबॉल स्टार को करीब से देखने का मौका मिला.

---Advertisement---

मेसी ने फैंस को कहा थैंक्यू

मेसी ने भी हैदराबाद के लोगों का जबरदस्त प्यार महसूस किया. एग्जीबिशन मैच के बाद मेसी ने स्टेडियम में मौजूद फैंस से बात करते हुए कहा, “सभी को हेलो. मैं यहां मिले इस जबरदस्त प्यार के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सच कहूं तो यहां आने से पहले और खासकर पिछले वर्ल्ड कप के दौरान भी मैंने आप लोगों का प्यार खूब महसूस किया है. आपके इस स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत में आपके साथ ये पल बिताना हमारे लिए सम्मान की बात है और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं. थैंक्यू.”

अब मुंबई में बिखरेंगे जलवा

हैदराबाद के बाद अब मेसी 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे. मुंबई में वह एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेलते नजर आएंगे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों और बॉलीवुड के बड़े सितारों के शामिल होने की भी उम्मीद है. इसके बाद मेसी 15 दिसंबर को दिल्ली का रुख करेंगे.

ये भी पढ़ें- IND U19 vs PAK U19 Live Streaming: आज पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाएंगे वैभव सूर्यवंशी! जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.