---Advertisement---

 
अन्य खेल

Macau Open 2025: सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन और थरुण मन्नेपल्ली, सात्विक-चिराग को मिली हार

Macau Open 2025: मकाऊ ओपन 2025 में लक्ष्य सेन और थरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि सात्विक-चिराग की जोड़ी को हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Lakshay Sen

Macau Open 2025: मकाऊ ओपन 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शुक्रवार (1 अगस्त) को मिला-जुला रहा. एक ओर जहां युवा शटलर लक्ष्य सेन और थरुण मन्नेपल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं देश की टॉप डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

चीन के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

थरुण मन्नेपल्ली ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चीन के जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हू झेआन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले गेम में 21-12 की आसान जीत के बाद थरुण ने दूसरा गेम 13-21 से गंवा दिया, लेकिन तीसरे गेम में वापसी करते हुए 21-18 से मैच अपने नाम किया. इससे पहले उन्होंने टॉप सीड ली चिउक यिउ को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अब उनका मुकाबला मलेशिया के जस्टिन होह से होगा, जिन्हें वह इस साल थाईलैंड ओपन में हरा चुके हैं.

---Advertisement---

लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन

इधर, लक्ष्य सेन ने भी शानदार खेल दिखाते हुए चीन के शुआन चेन झू को 21-14, 18-21, 21-14 से हराया. यह मुकाबला एक घंटे से ज्यादा चला और यह 2025 में अब तक की उनकी सबसे अच्छी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर परफॉर्मेंस मानी जा रही है. अब सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के अल्वी फर्हान से होगा.

---Advertisement---

सात्विक-चिराग को मिली हार

दूसरी ओर, सात्विक और चिराग की विश्व रैंकिंग में नंबर 9 की जोड़ी को मलेशिया की चूंग होन जियान और मुहम्मद हैकल के खिलाफ 21-14, 13-21, 22-20 से हार का सामना करना पड़ा. निर्णायक गेम में 17-12 की बढ़त के बावजूद भारतीय जोड़ी मैच खत्म नहीं कर सकी. यह उनकी इस मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ पहली हार रही.

ये भी पढ़ें:- नई वर्ल्ड चैंपियन का क्या है धोनी से कनेक्शन, खुद कोच ने खोला बड़ा राज

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.