---Advertisement---

 
अन्य खेल

Manu Bhaker: स्टार शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़के हादसे में इन 2 करीबियों की मौत 

Manu Bhaker: ओलंपिक मेडलिस्ट और खेल रत्न मनु भाकर के परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। एक रोड एक्सीडेंट में स्टार भारतीय निशानेबाज ने अपने परिवार के 2 सदस्यों को खो दिया है। ये सड़क हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ है।

manu bhaker grandmother and uncle lost their life road accident
manu bhaker grandmother and uncle lost their life road accident

Manu Bhaker: भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर को 2 दिनों के पहले राष्ट्रपति भवन में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. अब इसके मात्र 2 दिनों के बाद ही उनके परिवार के साथ बड़ा दुखद घटना घटी है. ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने अपनी नानी और मामा को को एक सड़क हादसे में हो खो दिया. खबरों के अनुसार जब मनु की नानी और मामा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी से जा रहे थे, तो उस समय ये हादसा हुआ है.

महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी की टक्कर एक ब्रेजा गाड़ी से टक्कर हुई, जिसके कारण इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के फौरन बाद ही ब्रेजा का चालक फरार हो गया. इस एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद अब पुलिस उस आरोपी की तलाश में जुट गई है.  

---Advertisement---

सदमें में है Manu Bhaker का पूरा परिवार 

मनु भाकर के मामा की उम्र 50 वर्ष तो वहीं उनकी नानी की उम्र 70 वर्ष की है. मनु के मामा युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक है. महेंद्रगढ़ बाइपास के पास ही उनका घर है, जहाँ से वो ड्यूटी के लिए जब निकले तो उनकी मां भी उनके साथ निकल गई. जिन्हें पास में ही मौजूद छोटे बेटे के घर जाना था. घर से निकलने के बाद जैसे ही दोनों कलियाणा मोड़ पर पंहुचे तो गलत साइट से ब्रेजा कार तेजी से आ रही थी.

---Advertisement---

स्पीड ज्यादा होने के कारण वो कार को कंट्रोल नहीं कर सका. जिसके कारण ही ये घाटक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें इन दोनों की मौत हो गई और कार भी सड़क किनारे पलट गई. इस घटना के बारें में सुनते ही मनु भाकर का परिवार सदमें में है. हालांकि अभी तक इस घटना के बारें में परिवार से कुछ भी नहीं कहा है.

मनु ही नानी भी थी खिलाड़ी 

पेरिस ओलपिंक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु की नानी सावित्री देवी भी खिलाड़ी रह चुकी थी. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हुए थे. आपको बता दें कि मनु भाकर को अपनी नानी और मामा से बहुत ज्यादा लगाव था. जिसके कारण ही वो पेरिस ओलपिंक से लौटने के बाद अपने नानी के घर भी गई थी. जब भी मनु अपने मामा के घर आती थी तो उन्हें उनकी नानी बाजरे और मक्के की रोटी खिलाती थी, जोकि मनु को बहुत ज्यादा पसंद था.

ये भी पढ़ें: National Sports Awards: मनु समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 34 को अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें: मनु भाकर से क्यों वापस लिए जाएंगे ओलंपिक मेडल? खेल रत्न से पहले बड़ी अपडेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.