---Advertisement---

 
अन्य खेल

मीराबाई चानू का धमाकेदार कमबैक, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Mirabai Chanu: भारतीय स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शानदार कमबैक करते हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. गोल्ड जीतने के साथ ही चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Mirabai Chanu
Mirabai Chanu

Mirabai Chanu win Gold in Commonwealth Championship: टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने सोमवार को अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. एक साल के लंबे अंतराल के बाद चानू ने धमाकेदार वापसी की और 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया.

गोल्ड जीतने के साथ ही उन्होंने ग्लासगो में होने वाले 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. उन्होंने कुल 193 किग्रा (84 किग्रा + 109 क्रिग्रा) वजन उठाकर न सिर्फ गोल्ड जीता, बल्कि स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल वजन में नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी स्थापित किया है.

---Advertisement---

चोट के बाद किया धमाकेदार कमबैक

भारतीय स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार किसी बड़े मंच पर उतरी थीं. वह चोट के कारण लगभग एक साल अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों से दूर रहीं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक चौथा स्थान हासिल किया था. 49 किग्रा वर्ग में 199 किग्रा (88 किग्रा स्नैच + 111 क्रिगा क्लीन एंड जर्क) उठाने के बावजूद वह पदक से चूक गई. वहीं, अब उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए गोल्ड जीता, लेकिन फिर वह अभी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर हैं.

31 साल की मीराबाई चानू पहले 49 किग्रा वर्ग से हिस्सा लेती थीं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरनेशन ने उन्हें इस वर्ग से हटा दिया है. इसिलिए उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में वापसी की. गोल्ड जीतने के बाद मीराबाई चानू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी भी जाहिर की है.

---Advertisement---

तीसरा प्रयास रहा फेल

हालांकि, चानू की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और स्नैच में तीन में से सिर्फ एक ही प्रयास में सफल रही. पहले प्रयास में वह 84 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं और उनके दाहिने घुटने में तकलीफ भी दिखी. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 84 किग्रा वजन उठाया, लेकिन फिर तीसरे प्रयास में 89 किग्रा का भार उठाने में असफल रहीं.

लेकिन क्लीन एंड जर्क में चानू ने 105 किग्रा का भार उठाकर शानदार शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 109 किग्रा भी आसानी से उठाया. हालांकि, तीसरे प्रयास में 113 किग्रा उठाने से चूक गईं. इस तरह कुल 193 किग्रा वजन उठाकर चानू ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, मलेशिया की आइरीन हेनरी (161 किग्रा) ने सिल्वर और वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स (150 किग्रा) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

ये भी पढ़ें- BWF World Championship: भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका, पहले ही राउंड में हारकर बाहर हुए लक्ष्य सेन, रोमांचक मैच में मिली हार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.