National Games 2025: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में भारत के कई ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. नेशनल गेम्स में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब एक 16 साल के बच्चे ने एक ओलंपिक मेडलिस्ट को पछाड़ दिया. मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी (Jonathan Anthony) ने गोल्ड मेडल जीतकर सबका ध्यान खींचा.
कर्नाटक के इस खिलाड़ी की टक्कर सरबजोत सिंह और सौरभ चौधरी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ थी, लेकिन अंत में उसने बाजी मार कर सबको चौंका दिया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद जोनथान ने कहा कि वह इस मुकाबले से पहले काफी नर्वस थे.
जोनाथन एंथनी ने रचा इतिहास
16 साल के शूटर जोनाथन एंथनी ने 38वें नेशनल गेम्स में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपियन खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड जीतकर इतिहास रचा. सोमवार को कर्नाटक की ओर से खेलते हुए एंथनी ने 240.7 अंकों के साथ अपना पहला सीनियर नेशनल गोल्ड हासिल किया. जोनाथन ने सर्विसेज के रविंद्र सिंह (240.3) और गुरप्रीत सिंह (220.1) को पछाड़ दिया. इसी के साथ एंथनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सबसे युवा नेशनल गेम्स चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
16-year-old Jonathan Anthony clinched GOLD medal in 10m Air Pistol at National Games, Uttarakhand! 🥇🔥
Olympic medalist Sarabjot Singh finishes 4th, while Saurabh Chaudhary heartbreakingly missed the Final—just 1 spot short, finishing 9th. #NationalGames2025 pic.twitter.com/fcy4R2UdmJ---Advertisement---— India_AllSports (@India_AllSports) February 3, 2025
ओलंपिक दिग्गजों को पछाड़ा
इस फाइनल में पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह भी शामिल थे, लेकिन वे 198.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे. पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताया था. इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में एंथनी ने ओलंपियन सौरभ चौधरी को भी पछाड़ दिया था.
दोनों ने 578 अंक और समान इनर 10 शूट किए, लेकिन एंथनी ने अंतिम श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई. सौरभ चौधरी टोक्यो ओलंपियन हैं, जिन्होंने यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है. वह जूनियर वर्ल्ड चैंपियन और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं. इसके अलावा, उन्होंने ISSF वर्ल्ड कप सीरीज में भी कई पदक जीते हैं.
ये भी पढ़ें- WPL 2025: 14 फरवरी से होगा आगाज, यहां जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल