Ashi Chouksey breaks national record: उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की स्टार शूटर आशी चौकसे ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया. आशी ने 598 के स्कोर के साथ 2023 ISSF नेशनल चैंपियनशिप में सिफ्ट कौर समरा द्वारा बनाए गए 594 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
आशी चौकसे ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने अपने कोच और परिवार को इस खास उपलब्धि का श्रेय दिया है.
मेरे लिए गर्व का पल: आशी
नेशनल गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आशी चौकसे ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और मेरा मानना है कि इसका श्रेय मेरे कोच, स्पॉन्सर्स, परिवार और दोस्तों सहित सभी को जाता है जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया है. उनमें से प्रत्येक ने आज मेरी जीत में भूमिका निभाई है. यह मेरे लिए गर्व का पल है, खासकर इसलिए क्योंकि इससे पहले मेरे खेल से कोई भी ऐसा नहीं था और यहाँ मैं यह उपलब्धि हासिल कर रही हूँ.”
National record shattered! 🔥🎯
— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) February 2, 2025
Ashi Chouksey from Bhopal, Madhya Pradesh, sets a new benchmark in the 50m Rifle event qualifications with a phenomenal score of 598, surpassing the previous national record of 594! A remarkable display of skill, focus, and determination.… pic.twitter.com/BNrU4XZGzF
ओलंपिक में कर चुकीं है भारत का प्रतिनिधित्व
आशी चौकसे का नाम भारतीय शूटिंग में नया नहीं है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, वहां वह कोई पदक नहीं जीत पाईं. इसके बाद उन्होंने ISSF वर्ल्ड कप में कई बार हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा साबित की. उनका करियर 2022 एशियन गेम्स में जबरदस्त वापसी के साथ आगे बढ़ा.
एशियन गेम्स में जीते थे दो मेडल
हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स 2022 में, आशी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद, 2023 एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी पहचान बनाई.
पेरिस ओलंपिक्स में मिली थी असफलता
शानदार फॉर्म में होने के बावजूद, आशी चौकसे पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं. उनकी परफॉर्मेंस उस स्तर की नहीं रही, जो उन्हें ओलंपिक्स में जगह दिला सके. इसके बाद, दिल्ली में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप फाइनल्स में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 9वें स्थान पर रहीं.
हालांकि, आशी चौकसे की इस उपलब्धि ने भारतीय शूटिंग में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अब उनकी नजरें आने वाले ISSF टूर्नामेंट्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत के लिए और भी पदक जीतने पर टिकी होंगी.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पांचवें टी20 में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं? Team India के कोच ने किया खुलासा