भारतीय नौसेना के निशानेबाज नीरज कुमार ने पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को हराकर नेशनल गेम्स में पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स का गोल्ड मेडल जीता. सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (SSCB) के 25 वर्षीय नीरज ने 464.1 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.4 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले 447.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक में इस इवेंट में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीता था, और वह ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे.
Congratulations to the winners of 50m rifle🔫
— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) February 6, 2025
Gold – Niraj Kumar(SSCB)
Silver- Aishwary Pratap Singh Tomar( Madhya Pradesh)
Bronze- Swapnil Suresh Kusale( Maharashtra)#38thNationalGames #38thNationalGamesUttarakhand #Sports #Uttarakhand #UttarakhandSports pic.twitter.com/9UavY6kDsr
निशानेबाजी प्रतियोगिताओं का समापन
इसी बीच, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में हरियाणा की जोड़ी सुरुचि सिंह और प्रमोद ने राजस्थान की अंजलि शेखावत और उमेश चौधरी को 17-7 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, महाराष्ट्र की राही सरनोबत और प्रणव अरविंद पाटिल की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, जिन्होंने उत्तराखंड की जोड़ी अभिनव देशवाल और यशस्वी जोशी को 17-3 से हराया. इन दो स्पर्धाओं के साथ, इस बार के नेशनल गेम्स में निशानेबाजी प्रतियोगिताओं का समापन हो गया.
स्वप्निल कुसाले की ओलंपिक उपलब्धि
स्वप्निल कुसाले ने जो पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे, ने पुरुषों की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
ये भी पढ़ें:- Sachin Nag को मिला खास सम्मान, 1951 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर रचा था इतिहास
ये भी पढ़ें:- महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स की नो एंट्री, अमेरिका का बड़ा फैसला!