---Advertisement---

 
अन्य खेल

‘भारत का खेल, भारत का सोलर’- Navitas Solar और Puneri Paltan ने मनाया खेल और स्वच्छ ऊर्जा का संगम

Navitas Solar x Puneri Paltan Meet & Greet कार्यक्रम, नवितास सोलर के “सस्टेनेबल एनर्जी से भारत को सशक्त बनाने” के मिशन का जश्न था. पुणेरी पलटन के प्लेयर्स ने दर्शकों से बातचीत की. उन्होंने अपने खेल अनुभव, मानसिक मजबूती और सौर ऊर्जा की निरंतरता के बीच समानता पर बात की. प्रोग्राम के अंत में नवितास सोलर की लीडरशिप टीम स्टेज पर पुणेरी पलटन खिलाड़ियों के साथ फोटो के लिए शामिल हुई.

Navitas Solar x Puneri Paltan
Navitas Solar x Puneri Paltan

Navitas Solar x Puneri Paltan: द क्लैरिजेस में कल शाम उत्साह से भरपूर माहौल देखने को मिला, जब नवितास सोलर, भारत की मुख्य सोलर पैनल निर्माता कंपनी ने स्वच्छ ऊर्जा और भारत के खेल जगत को एक मंच पर जोड़ा. यह एक्सक्लूसिव Navitas Solar x Puneri Paltan Meet & Greet कार्यक्रम, नवितास सोलर के “सस्टेनेबल एनर्जी से भारत को सशक्त बनाने” के मिशन का जश्न था. करीब दो घंटे चले इस इवेंट में कंपनी के क्लाइंट्स, पार्टनर्स, मीडिया और फैंस ने हिस्सा लिया. सभी ने मिलकर नवीकरणीय ऊर्जा और खेल के इस शानदार मिलन का जश्न मनाया.

नवितास सोलर ने 12 साल लंबे सफर का मनाया जश्न

शाम की शुरुआत एक मुख्य अनाउंसमेंट से हुई, जहां नवितास सोलर के लोगों ने कंपनी की 12 साल के लंबे सफर की जानकारी शेयर की. पिछले एक दशक से ज्यादा समय में नवितास सोलर ने लगातार मेहनत और बदलाव के बल पर “भारत का सोलर” कहलाने का सम्मान हासिल किया है — एक ऐसा नाम जो गुणवत्ता, बदलाव और भरोसे का प्रतीक बन चुका है.

---Advertisement---

इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पुणेरी पलटन के साथ यह पार्टनरशिप केवल एक बिजनेस रिलेशन नहीं है, बल्कि सस्टेनेबिलिटी, बदलाव और उत्कृष्ट प्रदर्शन को बढ़ावा देने की कोशिश है. यह पार्टनरशिप भारत के खेल समुदाय द्वारा स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक तरीका भी है. नवितास सोलर के निदेशक श्री अंकित सिंघानिया और श्री विनीत मित्तल ने बताया कि इस तरह की पार्टनरशिप कंपनी के उस विजन को मजबूत करती है, जिसके तहत नवितास सोलर एक सस्टेनेबल और ऊर्जा-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए लगातार मेहनत कर रहा है.

पुणेरी पलटन के खिलाड़ी भी आए नजर

कार्यक्रम में इंटरएक्टिव सवाल-जवाब का सेशन भी हुआ, जिसमें पुणेरी पलटन के प्लेयर्स ने दर्शकों से बातचीत की. उन्होंने अपने खेल अनुभव, मानसिक मजबूती और सौर ऊर्जा की निरंतरता के बीच समानता पर बात की. उपस्थित क्लाइंट्स और पार्टनर्स ने नवितास सोलर की गुणवत्ता की तारीफ की. पूरा माहौल उत्साह से भरा हुआ था और फैन इंटरेक्शन, फोटो सेशन और सोशल मीडिया कंटेंट मोमेंट्स ने शाम को और भी खास बना दिया.

---Advertisement---

प्रोग्राम के अंत में नवितास सोलर की लीडरशिप टीम स्टेज पर पुणेरी पलटन खिलाड़ियों के साथ फोटो के लिए शामिल हुई. जैसे ही यह पल आया, पूरा हॉल गूंज उठा — “भारत का खेल, भारत का सोलर – पुणेरी पलटन और नवितास सोलर!” यह नारा पूरे इवेंट की भावना को दिखाता है. ये ऊर्जा, उद्देश्य और प्रगति का ऐसा कॉम्बिनेशन था, जो भारत को मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह रोशन करता रहेगा.

HISTORY

Written By

Ujjaval Palanpure


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.