Neeraj Chopra Classic 2025: भारत में पहली बार हो रहा जैवलिन थ्रो का इंटरनेशनल इवेंट, जानिए कहां देख पाएंगे लाइव?
Neeraj Chopra Classic 2025: बेंगलुरु में आयोजित इस इवेंट में न केवल भारत के दिग्गज बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय सितारे भी शिरकत कर रहे हैं. इसमें ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन एथलीट्स भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Neeraj Chopra Classic 2025: भारत के एथलेटिक्स इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. देश में पहली बार किसी एकल ट्रैक और फील्ड स्पर्धा जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) पर आधारित इंटरनेशनल स्तर का आयोजन होने जा रहा है, जिसका नाम देश के सबसे सफल एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा गया है. ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ का आयोजन शनिवार (5 जुलाई) से बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होने जा रहा है. शाम 7 बजे से टूर्नामेंट का आगाज होगा.
हरियाणा से बेंगलुरु पहुंचा टूर्नामेंट
शुरुआत में इस टूर्नामेंट को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया जाना था, जो नीरज चोपड़ा के गृह राज्य हरियाणा में स्थित है. लेकिन आयोजन स्थल की फ्लडलाइट्स तकनीकी मानकों पर खरे नहीं उतर पाए, जिस वजह से इवेंट को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया. अब यह आयोजन श्री कांतीरवा स्टेडियम में किया जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मुकाबलों के लिए तैयार किया गया है.
लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
भारतीय फैंस इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह इवेंट जियो सिनेमा ऐप और जियो सिनेमा की वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां फैंस मुफ्त में भी मैच का आनंद ले सकते हैं.
कहां से करें टिकट की बुकिंग?
स्टेडियम में इस इवेंट को लाइव देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री Zomato Live और District वेबसाइट के ज़रिए हो रही है. टिकट की कीमत 299 रुपये से शुरू होकर 9,999 रुपये तक है. दर्शकों के लिए वीआईपी, गोल्ड और जनरल कैटेगरी के टिकट उपलब्ध हैं. आयोजन समिति के अनुसार, टिकटों की बुकिंग के शुरुआती घंटों में ही भारी मांग देखने को मिली है.
भारत के लिए क्यों खास है यह टूर्नामेंट?
भारत में पहली बार किसी एकल एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्व स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में भारत ने भाला फेंक में वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है. इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि भारत जैवलिन थ्रो के लिए एक ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा.
कौन-कौन खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा?
भारतीय दल
नीरज चोपड़ा– टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, 2023 वर्ल्ड चैंपियन- 90.23 मीटर
सचिन यादव– एशियन चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट- 85.16 मीटर
रोहित यादव– 2025 नेशनल गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट- 83.40 मीटर
साहिल सिलवाल– राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट- 81.81 मीटर
यशवीर सिंह– 2025 एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व- 82.57 मीटर
अंतरराष्ट्रीय सितारे
थॉमस रोहलर (जर्मनी)– 2016 ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट- 93.90 मीटर
जूलियस येगो (केन्या)– 2015 वर्ल्ड चैंपियन, रियो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट- 92.72 मीटर
कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका)– पैन अमेरिकन गेम्स विजेता (2023)- 87.76 मीटर
मार्टिन कोनेकनी (चेक रिपब्लिक)– उभरते जैवलिन थ्रोअर- 80.59 मीटर
लुइस मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील)– राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर- 86.62 मीटर
रुमेश पथिरेज (श्रीलंका)– 85.45 मीटर
साइप्रियन मिर्जिग्लोड (पोलैंड)– यूरो अंडर-23 चैंपियन (2019)- 85.92 मीटर
ये भी पढ़ें:- भारतीय सरजमीं पर होने वाले नीरज चोपड़ा के जैवलिन इवेंट में क्या है खास? जान लीजिए पूरी डिटेल