Neeraj Chopra: 90 मीटर पार कर रचा इतिहास, फिर भी गोल्ड से चूके ‘गोल्डन बॉय’, जानें क्यों?
Neeraj Chopra: दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड 90.23 मीटर दूर भाला फेंकर इतिहास रच दिया. नीरज ऐसा करने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन इसके बावजूद वो गोल्ड से चूक गए.

Neeraj Chopra: दो बार के ओलंपिक चैंपियन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में इतिहास रच दिया. शुक्रवार, 16 मई को हुए जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज ने पहली बार 90 मीटर का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया. उन्होंने अपने तीसरे अटेम्पट में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका.
इसी के साथ वह 90 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकने वाले पहले भारतीय बन गए. यह नीरज चोपड़ा के करियर का बेस्ट थ्रो था, लेकिन इसके बावजूद वह गोल्ड से चूक गए. नीरज ने डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे और सिल्वर मेडल जीता.
नीरज चोपड़ा को नहीं मिला गोल्ड?
दरअसल, नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 90.23 मीटर थ्रो किया, जो उनके 6 प्रायासों में सर्वश्रेष्ठ रहा. इसके बाद थ्रो के बाद नीरज लीड में आ गए. पांचवें थ्रो में भी उन्होंने 89.84 मीटर फेंका, जिससे उनकी पकड़ और मजबूत हो गई. ऐसा लगा रहा था कि नीरज चोपड़ा ये मुकाबला जीतने जा रहे हैं.
तभी जर्मनी के जूलियन वेबर ने आखिरी थ्रो में 91.06 मीटर का जबरदस्त थ्रो करके गेम पूरी तरह से पलट दिया. वेबर इस मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे और गोल्ड अपने नाम किया. नीरज ने अपने आखिरी थ्रो में 88.20 मीटर फेंका. इस मुकाबले में नीरज दूसरे नंबर पर रहे और सिल्वर मेडल हासिल किया. इस इवेंट में भारत के किशोर जेना भी उतरे थे, लेकिन वो 78.6 मीटर के थ्रो के साथ 8वें नंबर पर रहे.
Olympics gold medal 🥇
— Kriti Singh (@kritiitweets) May 16, 2025
Olympic silver medal with groin injury 🥈
Diamond league runners-up by just 1 cm with broken hand 💔
90.23 metres throw at Doha Diamond League 2025 after coming from injury 🥵
Take a Bow Neeraj Chopra 🙇🏻♀️pic.twitter.com/OfH4FE41f1
NEERAJ CHOPRA HAS DONE IT 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) May 16, 2025
Whopping 90.23m in 3rd attempt | Its his maiden 90m+ throw #DohaDL pic.twitter.com/7txcRHcSzo
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा भले ही इस मुकाबले में गोल्ड से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया. नीरज 90 मीटर से ज्यादा का भाला फेंकने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले उनका बेस्ट रिकॉर्ड 89.94 मीटर का था, जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था. साथ ही वो दुनिया के उन चुनिंदा 25 एथलीट्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ऐसा किया है. नीरज चोपड़ा ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं.
दो बार ओलंपिक में मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच चेक रिपब्लिक के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. वहीं, पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक जैवलिन थ्रो में 90 मीटर का थ्रो फेंका है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB vs KKR मैच में बारिश का खतरा, मैच रद्द हुआ तो किसे फायदा और किसे नुकसान?