---Advertisement---

अन्य खेल

‘मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाना दुखद’, अरशद नदीम को भारत बुलाने पर ‘बवाल’,  नीरज चोपड़ा का छलका दर्द

Neeraj Chopra: भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा को अरशद नदीम को निमंत्रण भेजना भारी पड़ गया. उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया और नफरत भरे मैसेज भेजे. अब नीरज ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.

Neeraj chopra
Neeraj chopra

Neeraj Chopra: बीते मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत से देश आहत है. इस घटना के बाद पूरा देश आक्रोशित है और बदला लेने की मांग कर रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बीच भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा नए विवाद में फंस गए हैं.  इस गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट द्वारा पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को भारत बुलाने पर बवाल मचा हुआ है. अब इस मुद्दे पर नीरज चोपड़ा ने अपनी राय दी है.

दरअसल, 24 मई से बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन थ्रो इवेंट आयोजित कर रहे हैं. इसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. नीरज ने इस इवेंट के लिए पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को इनवाइट किया था, लेकिन अरशद नदीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना होना है.

---Advertisement---

अरशद नदीम ने क्या कहा था?

अरशद नदीम ने कहा था ‘एनसी क्लासिक इवेंट 24 मई को है, जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए कोरिया रवाना हो जाऊंगा.. उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

नीरज चोपड़ा को किया गया ट्रोल

आतंकी हमले के बीच अरशद को बुलावा देने को लेकर लोगों ने नीरज चोपड़ा को ट्रोल किया और गुस्सा निकाला. अब नीरज ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अरशद को न्योता दिया था. नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.  

---Advertisement---

नीरज चोपड़ा ने लिखा ‘मैं कम बोलता हूं, लेकिन जब बात मेरे देश और परिवार के सम्मान की हो, तो मैं चुप नहीं रह सकता. अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classical) में बुलाने के मेरे फैसले पर काफी नफरत और आलोचना हुई. यह निमंत्रण केवल एक एथलीट से दूसरे एथलीट को था.’ नीरज ने बताया कि यह निमंत्रण आतंकवादी हमले से पहले भेजा गया था. उन्होंने कहा, “मेरा देश और उसके हित हमेशा पहले आएंगे. पहलगाम की घटना ने मुझे भी गहरा आघात पहुंचाया है.

नीरज चोपड़ा ने पोस्ट से साफ कह दिया कि मैं आमतौर पर कम बोलता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जो गलत समझता हूं उसके खिलाफ नहीं बोलूंगा. खासकर जब बात हमारे देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान पर सवाल उठाने की आती है. अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बुलाने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है और इसमें से ज्यादातर नफरत और गाली-गलौज ही है.’

इस घटना से मैं भी क्रोधित हूं- नीरज चोपड़ा

नीरज ने आगे लिखा ‘मेरे परिवार को भी इससे बाहर नहीं रखा. मैंने अरशद को जो बुलावा भेजा था. वह एक एथलीट की तरफ से दूसरे एथलीट को था, इससे ज्यादा कुछ नहीं. एनसी क्लासिक का मकसद भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना था. पहलगाम में आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को बुलावा भेजा गया था. पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की उपस्थिति पूरी तरह से असंभव थी. मेरा देश और उसके हित हमेशा पहले आएंगे. जो लोग अपने लोगों के नुकसान से गुजर रहे हैं, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. पूरे देश के साथ-साथ मैं भी इस घटना से आहत और क्रोधित हूं.’

नीरज चोपड़ा ने पोस्ट में ये भी लिखा ‘कि मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाते देखना दुखद है. मुझे दुख होता है कि मुझे उन लोगों के सामने खुद को समझाना पड़ता है, जो बिना किसी अच्छे कारण के मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं. हमें कुछ और ना समझाएं. लोग तुरंत अपनी राय बदल लेते हैं, जब मेरी मां ने एक साल पहले टिपप्णी की थी, तब उनके विचारों की तारीफ की गई थी. आज वही लोग उसी बयान के लिए उन्हें निशाना बनाने से पीछे नहीं हटे हैं. मैं इस बात के लिए कड़ी मेहनत करुंगा कि दुनिया भारत को याद रखे.

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां

नीरज चोपड़ा भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. फिर पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड अपने नाम कर चुके हैं. उनके पास डायमंड लीग का भी खिताब भी है. नीरज ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी तिरंगा लहरा चुके हैं. इस एथलीट का हाईएस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: उम्मीद अभी भी जिंदा, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए Rajasthan Royals को करना होगा ये ‘चमत्कार’

पाकिस्तान के खिलाफ अब कभी नहीं होगा क्रिकेट? आतंकी हमले के बाद BCCI का ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Kuldeep slaps Rinku Singh
क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली की हार के बाद कुलदीप यादव ने जड़ दिए रिंकू सिंह को चांटे, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

IPL 2025: केकेआर और दिल्ली के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को बीच मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल. यहां देखें

View All Shorts