---Advertisement---

अन्य खेल

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के लिए गुड न्यूज, भारतीय सेना में मिला बड़ा पद

Neeraj Chopra: भारतीय सेना ने नीरज चोपड़ा भारत के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया है.

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: भारत के जैवलिन स्टार थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए गुड न्यूज मिली है. उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में बड़ा पद मिला है. अब वो सूबेदार से लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं. नीरज ने भारत में जैवलिन थ्रो को नई पहचान दिलाई है. इस स्टार ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद से ही हरियाणा से आने वाले नीजर इस खेल के स्टार बने हुए हैं. उन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था.

यह घोषणा रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत सरकार की साप्ताहिक अधिकृत पत्रिका गेजेट ऑफ इंडिया (Gazette of India) में की गई है. नीरज चोपड़ा की नई रैंक 16 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी है.

---Advertisement---

नीरज कब एक्शन में दिखेंगे?

नीरज चोपड़ा जल्द ही एक्शन में दिखेंगे. उन्हें 23 मई से बेंगलुरू में प्रस्तावित पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है. नीरज को एनसी क्लासिक में विश्व भर और भारत के कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेना था, उन्हें 24 मई को इस प्रतियोगिता की मेजबानी भी करनी थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

कहां से आते हैं नीरज चोपड़ा?

नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा में हुआ. वह पानीपत के खंडरा गांव से आते हैं. नीरज चोपड़ा बचपन में काफी मोटे हुआ करते थे. मोटापा इतना था कि बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे और हर तरफ उनका मजाक बनता था. लेकिन उन्होंने 13 साल की उम्र में दौड़ लगाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

---Advertisement---

नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो कितना है?

नीरज चोपड़ा भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर हैं. उन्होंने करियर में भारत के लिए कई मेडल दिलाए हैं. ये स्टार अपने करियर में अब तक 90 फीटर का आंकड़ा नहीं छू पाया है. उनका बेस्ट थ्रो 89.94 है, जो 2022 के स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था.

कितने करोड़ के मालिक हैं नीरज चोपड़ा?

जेलविन थ्रोअर नीरज शादी कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने हिमानी मोर को जीवनसाथी बनाया था. नीजर की नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ है. वो इंटरनेशनल गेम में खेलकर, ब्रांड एंडोर्समेंट करके कमाई करते हैं. सुपरस्टार नीरज बड़े ब्रांड के एंबेसडर भी हैं, जिसमें Nike, Omega, Procter & Gamble, Gatorade, और Under Armour जैसे नाम शामिल हैं. जिससे उनकी कमाई होती है.

कब चर्चा में आए थे नीरज चोपड़ा?

नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम बनाया था. इसके बाद 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी उन्होंने सोना जीता था. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धी टोक्यो ओलंपिक 2021 में तब आई, जब उन्होंने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने अपनी उपलब्धियों को और ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें: RCB vs KKR मैच में विराट को स्पेशल ‘गिफ्ट’ देने की तैयारी में फैंस, बना लिया गया है खास प्लान

IPL 2025: बांग्लादेशी खिलाड़ी की दिल्ली कैपिटल्स ने बदली किस्मत

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Delhi Capitals
क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, वापस नहीं लौटेगा ये मैच विनर

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को इसकी जानकारी दे दी है.

View All Shorts