Neeraj Chopra: भारत के जैवलिन स्टार थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए गुड न्यूज मिली है. उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में बड़ा पद मिला है. अब वो सूबेदार से लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं. नीरज ने भारत में जैवलिन थ्रो को नई पहचान दिलाई है. इस स्टार ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद से ही हरियाणा से आने वाले नीजर इस खेल के स्टार बने हुए हैं. उन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था.
यह घोषणा रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत सरकार की साप्ताहिक अधिकृत पत्रिका गेजेट ऑफ इंडिया (Gazette of India) में की गई है. नीरज चोपड़ा की नई रैंक 16 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी है.
नीरज कब एक्शन में दिखेंगे?
नीरज चोपड़ा जल्द ही एक्शन में दिखेंगे. उन्हें 23 मई से बेंगलुरू में प्रस्तावित पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है. नीरज को एनसी क्लासिक में विश्व भर और भारत के कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेना था, उन्हें 24 मई को इस प्रतियोगिता की मेजबानी भी करनी थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.
कहां से आते हैं नीरज चोपड़ा?
नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा में हुआ. वह पानीपत के खंडरा गांव से आते हैं. नीरज चोपड़ा बचपन में काफी मोटे हुआ करते थे. मोटापा इतना था कि बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे और हर तरफ उनका मजाक बनता था. लेकिन उन्होंने 13 साल की उम्र में दौड़ लगाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
🚨 Neeraj Chopra has been conferred the Honorary Rank of Lieutenant Colonel in the Territorial Army. pic.twitter.com/ffGAtklQea
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) May 14, 2025
नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो कितना है?
नीरज चोपड़ा भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर हैं. उन्होंने करियर में भारत के लिए कई मेडल दिलाए हैं. ये स्टार अपने करियर में अब तक 90 फीटर का आंकड़ा नहीं छू पाया है. उनका बेस्ट थ्रो 89.94 है, जो 2022 के स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था.
कितने करोड़ के मालिक हैं नीरज चोपड़ा?
जेलविन थ्रोअर नीरज शादी कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने हिमानी मोर को जीवनसाथी बनाया था. नीजर की नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ है. वो इंटरनेशनल गेम में खेलकर, ब्रांड एंडोर्समेंट करके कमाई करते हैं. सुपरस्टार नीरज बड़े ब्रांड के एंबेसडर भी हैं, जिसमें Nike, Omega, Procter & Gamble, Gatorade, और Under Armour जैसे नाम शामिल हैं. जिससे उनकी कमाई होती है.
कब चर्चा में आए थे नीरज चोपड़ा?
नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम बनाया था. इसके बाद 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी उन्होंने सोना जीता था. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धी टोक्यो ओलंपिक 2021 में तब आई, जब उन्होंने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने अपनी उपलब्धियों को और ऊंचाई पर पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR मैच में विराट को स्पेशल ‘गिफ्ट’ देने की तैयारी में फैंस, बना लिया गया है खास प्लान
IPL 2025: बांग्लादेशी खिलाड़ी की दिल्ली कैपिटल्स ने बदली किस्मत