Doha Diamond League: भारत के स्टार जैवलिन थोअर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा एक बार फिर से एथलेटिक्स के ट्रैक पर वापसी करने के लिए तैयार हो चुके हैं. दोहा में होने वाली डायमंड लीग में वो अपने नए सीजन की शुरुआत करेंगे. इस लीग की शुरुआत 26 अप्रैल से होगी तो वहीं नीरज पहली बार 16 मई को नजर आने वाले हैं. साल 2025 में होने वाले इस सीजन को लेकर नीरज तैयारियां कर रहे हैं. जैवलिन जान जेलेजनी के साथ वो साउथ अफ्रीका के बेस में इस लीग के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता कर रहे हैं.
एथलेटिक्स के नए सीजन की शुरुआत
साल 2025 में होने वाली डायमंड लीग में दुनियाभर के सभी टॉप एथलीट्स दिखाई देंगे. इसकी शुरुआत 26 अप्रैल से होगा और 27, 28 अगस्त को इसका फाइनल मुकाबला ज्यूरिख में होगा. इस सीजन के दौरान 15 खिलाड़ियों के 15 मीटअप होंगे जिसमें प्वाइंट्स के आधार पर एथलीट्स फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे. पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर हर किसी की निगाहें रहेंगी.
The calendar and the allocation of disciplines for the 2025 Wanda @Diamond_League season have now been published.#DiamondLeague news ⬇️
— World Athletics (@WorldAthletics) October 2, 2024
साउथ अफ्रीका में कर रहे ट्रेनिंग
इंडियन एथलेटिक चीफ कोच राधाकृष्णन नायर ने नीरज के नए सीजन की शुरुआत को लेकर कहा, “नीरज दोहा से अपने नए सीजन की शुरुआत कर सकते हैं. दोहा के बाद वो डायमंड लीग के अगले मीट अप के लिए जुलाई अगस्त में यूरोप के कई देशों के दौरे पर रहेंगे. नीरज अपने कोच के साथ साउथ अफ्रीका के बेस कैंप में इसको लेकर पहले से ही तैयारियां कर रहे हैं.”
ये भी पढ़िए- National Games 2025: नीरज ने ओलंपिक मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य को हराकर जीता गोल्ड मेडल