ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे नीरज चोपड़ा, सीधा डायमंड लीग के फाइनल में दिखाएंगे दम
Neeraj Chopra: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बड़ा कदम उठाया है और ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2025 से बाहर रहने का फैसला किया है. अब वो सीधा डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे. वो पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2025 का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने खुद को इससे बाहर रखने का फैसला किया है. नीरज इससे पहले 16 अगस्त को हुए सिलेसिया चरण से भी बाहर थे. इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 15 अंक हासिल किए और बिना किसी परेशानी के डायमंड लीग फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 27 से 28 अगस्त तक इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में किया जाएगा.
Neeraj Chopra to skip Brussels Diamond League
Read @ANI Story | https://t.co/SqwxnmL14L#NeerajChopra #DiamondLeague #javelinthrow #Brussels pic.twitter.com/kqd0BUVMm4---Advertisement---— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2025
हाल ही में तोड़ा था अपना रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा ने इस सीजन द चरणों में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पेरिस में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जीत हासिल की थी तो वहीं दोहा में अपना रिकॉर्ड थ्रो 90.23 मीटर कर इतिहास रचा था. हालांकि वो जीत नहीं पाए थे और जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे पायदान पर थे.
इस सीजन नीरज के साथ-साथ जूलियन वेबर ने भी 15 अंक हासिल किए हैं, तो वहीं त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट ने 17 अंक जुटाकर क्वालीफाई किया है. ये दोनों ही ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2025 में हिस्सा ले रहे हैं.इस प्रतियोगिता के बाद तय हो जाएगा कि कौन से 6 खिलाड़ी ज्यूरिख में अपना दम दिखाएंगे.
कब खेला था भारतीय स्टार ने आखिरी मुकाबला?
नीरज चोपड़ा ने अपना आखिरी मुकाबला 5 जुलाई को खेला था. एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे और 86.18 मीटर का थ्रो फेंककर खिताब अपने नाम किया था. कुल मिलाकर उन्होंने इस सीजन में 6 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है जिसमें से 4 में उन्होंने खिताब अपने नाम किया है तो वहीं 2 में वो दूसरे नंबर पर रहे हैं.
इस साल सितंबर के महीने में नीरज टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. ये टूर्नामेंट 13 से 21 सितंबर के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें पिछली बार उन्होंने खिताब जीता था और इस बार उसके बचाव के लिए उतरेंगे.