Diamond League 2025 में क्यों हिस्सा नहीं ले रहे नीरज चोपड़ा? सामने आई बड़ी वजह
Neeraj Chopra: भारतीय स्टार जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पोलैंड में होने वाली डायमंड लीग 2025 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि, इसका कोई ठोस कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वह एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.

Neeraj Chopra: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा का डंका पूरी दुनिया में बजता है. ‘गोल्डन बॉय’ के नाम से मशहूर नीरज कई बड़े टूर्नामेंटों में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं और कई बड़े खिताब अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि, चोपड़ा इस बार डायमंड लीग 2025 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 अगस्त से पोलैंड के सिलेसिया में होने वाले डायमंड लीग में भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम का नाम नहीं है.
डायमंड लीग 2025 में क्यों नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा?
नीरज चोपड़ा पोलैंड में होने वाली डायमंड लीग 2025 में क्यों नहीं खेल रहे हैं, इसपर अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है और वह पूरी तरह से फिट भी हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो नीरज 17 और 18 सितंबर को होने वाले टोक्यो एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं, इसिलिए वह डायमंड लीग में नहीं हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि, नीरज को आखिरी बार 5 जुलाई को एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में खेलते देखा गया था.
𝐆🥇𝐋𝐃𝐄𝐍 𝐁𝐎𝐘 🚀
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 7, 2025
Reliving the iconic throw from Tokyo 2020 that made Neeraj Chopra India's pride.#OnThisDay pic.twitter.com/BTFtukF4Mb
पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर हैं नीरज चोपड़ा
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. उनके खाते में इस समय 15 अंक हैं. वह सिर्फ जूलियन बेबर से पीछे हैं, जो पहले नंबर पर विराजमान हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर 10 अंक के साथ एंडरसन पीटर्स हैं, जबकि चौथे नंबर पर केशोर्न वॉलकॉट 10 अंक के साथ मौजूद हैं.
आपको बता दें कि, डायमंड लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में शामिल खिलाड़ियों में सिर्फ नीरज चोपड़ा ही टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अगर बाकी के तीन प्लेयर्स पोलैंड में होने वाली डायमंड लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो नीरज टॉप-4 से भी बाहर हो सकते हैं.
Four years since the day I lived my dream.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 7, 2025
Happy Javelin Day! 🇮🇳 pic.twitter.com/8fY7o27vwc