---Advertisement---

अन्य खेल

Neeraj Chopra Marriage: हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा में किसके पास कितनी संपत्ति? जानें दोनों की नेटवर्थ

Neeraj Chopra Marriage: भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल में ही टेनिस स्टार हिमानी मोर के साथ शादी रचा ली. जिसके बाद से ही इस कपल के बारें में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं. फिलहाल गूगल में इस पॉवर कपल की नेटवर्थ के बारें में सर्च किया जा रहा है.

neeraj chopra marriage himani mor net worth
neeraj chopra marriage himani mor net worth

Neeraj Chopra Marriage: भारत में क्रिकेट का ही जलवा रहता है, लेकिन एक खिलाड़ी ने इस सोच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. जेवलिन जैसे खेल को भारत में घर-घर तक पंहुचाने वाले ओलपिंक चैंपियन नीरज चोपड़ा के तो सभी फैन है. हाल में ही स्टार एथलिट ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के साथ शादी रचा ली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस पॉवर कपल के बारें में ही फैंस सर्च कर रहे हैं. 

नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की कमाई के बारें में भी लगातार गूगल से सवाल किया जा रहा है. नीरज चोपड़ा ओलपिंक में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुके हैं, जिसके कारण ही उनका कद भारतीय खेल जगत में बहुत बड़ा हो गया है. जिसके कारण ही उनकी कमाई भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. 

---Advertisement---

जेलविन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ है चर्चा का विषय 

जब से सुपरस्टार जेलविन थ्रोअर नीरज ने शादी रचाई है, तभी से वो सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. बात करें अगर उनके कमाई की तो 2024 के अंत तक उनकी नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ की है. वो इंटरनेशनल गेम में खेलकर, ब्रांड एंडोर्समेंट करके और भारतीय सेना में नौकरी करके कमाई करते हैं. जिसके कारण वो हर महीने लगभग 30 लाख और साल भर में लगभग 4 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते हैं.

---Advertisement---

सुपरस्टार नीरज बड़े ब्रांड के एंबेसडर भी हैं, जिसमें Nike, Omega, Procter & Gamble, Gatorade, और Under Armour जैसे नाम शामिल हैं. जिससे उनकी कमाई होती है. इसके अलावा उनके पास हरियाणा के पानीपत से 16 km दूर कंधरा गांव में आलीशान बंगला भी है. नीरज के पास बाइक का अच्छा कलेक्शन भी मौजूद है, जिसमें 11 लाख की हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर मौजूद है.  

हिमानी मोर की नेटवर्थ 

अमेरिका में बतौर टेनिस कोच काम कर रही हिमानी मोर की नेटवर्थ के बारें में फैंस सर्च कर रहे हैं. रिपोर्टस की माने तो मोर की नेटवर्थ 50 लाख से लेकर 1 करोड़ के बीच में है. मौजूदा समय में हिमानी मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट कॉलेज में सहायक महिला टेनिस कोच के पद पर काम कर रही हैं. हिमानी अभी अमेरिका में रहकर पढ़ाई भी कर रही है. हिमानी से भारत में रहकर टेनिस भी नेशनल लेवल पर खेला है. 

गूगल सर्च में छाई हैं हिमानी मोर  

मौजूदा समय में हिमानी मोर को लेकर 10 बातें सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है. जोकि इस प्रकार हैं-  

  • हिमानी मोर टेनिस
  • हिमानी मोर जाति
  • हिमानी मोर कौन है
  • हिमानी मोर उम्र
  • हिमानी मोर टेनिस प्लेयर
  • हिमानी मोर ऐज
  • himani mor Instagram
  • himani mor picture
  • himani mor net worth
  • himani mor biography

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Wedding: ‘गोल्डन बॉय’ की सीक्रेट वेडिंग, फैंस को किया सरप्राइज, जानें कहां हुई शादी और कहां हनीमून?

ये भी पढ़ें: कौन हैं Neeraj Chopra का दिल जीतने वाली हिमानी मोर? हरियाणा की छोरी का अमेरिकी कनेक्शन!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Smriti Mandhana
क्रिकेट

ICC Awards: अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना को भी मिला बड़ा पुरस्कार

ICC Awards: आईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों को दबदबा दिख रहा है. अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना ने भी आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. पढ़ें पूरी खबर..

View All Shorts