---Advertisement---

 
अन्य खेल

Neeraj Chopra: भारत की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, टोक्यो से खाली हाथ लौटे नीरज चोपड़ा, सचिन यादव भी नहीं दिला सके मेडल

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप 2025 में नीरज चोपड़ा के हाथ निराश लगी है. वह फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और मेडल जीतने से चूक गए हैं. वही, सचिन यादव ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में सफल रहे और वह चौथे नंबर पर रहे.

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra out of World Athletics Championship 2025: दो बार के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मेडल से चूक गए हैं. टोक्यो में हुए फाइनल मुकाबले में भारत के गोल्डन बॉय का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह अपना खिताब बचा नहीं पाए. नीरज 5वें प्रयास में फाउल कर बैठे और 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ आठवें स्थान पर अपना सफर खत्म किया. वहीं, इस इवेंट में भारत के सचिन यादव ने कमाल कर प्रदर्शन किया और वह चौथे स्थान पर रहे. केशोर्न वाल्कोट ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 88.16 मीटर का थ्रो फेंक कर कमाल किया है. वहीं एंडरसन पीटर्स ने सिल्वर और कर्टिस थॉम्पसन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. गत चैंपियन 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ आठवें स्थान पर रहकर मेडल से चूक गए. हालांकि, चोपड़ा अपने पहले थ्रो में लय में नजर नहीं आए और उनका पहला ही थ्रो 83.65 मीटर का रहा है. लेकिन इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने एक बार भी 85 मीटर का आंकड़ा नहीं छुआ. वह खुद अपने प्रदर्शन काफी निराश नजर आए. 2018 के बाद यह पहली बार है जब नीरज मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में मेडल जीतने में नाकाम रहे हैं.

---Advertisement---
  • पहला प्रयास- 83.65 मीटर
  • दूसरा प्रयास-84.03 मीटर
  • तीसरा प्रयास- फाऊल
  • चौथा प्रयास- 82.86 मीटर
  • पांचवां प्रयास- फाऊल

सचिन यादव ने दिखाया दम

नीरज चोपड़ा के बाहर होने के बाद भारत को सचिन यादव से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह फाइनल राउंड में पहुंचकर मेडल से चूक गए. सचिन भले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में मेडल नहीं जीत पाए हैं, लेकिन वह अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 86.27 मीटर दूर भाला फेंककर सबका ध्यान खींचा. इसके बाद उन्होंने एंडरसन पीटर्स और जूलियन बेवर जैसे प्लेयर्स को कड़ी टक्कर दी. वह 80.95 मीटर प्रयास के साथ चौथे नंबर पर रहे हैं.

---Advertisement---
  • पहला प्रयास- 86.27 मीटर
  • दूसरे प्रयास- फाऊल
  • तीसरे प्रयास-85.71 मीटर
  • चौथे प्रयास- 84.90 मीटर
  • पांचवें प्रयास- 85.96 मीटर
  • छठा प्रयास- 80.95 मीटर

केशोर्न वाल्केट ने जीता गोल्ड

वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में त्रिनिदाद के केशोर्न वाल्कोट ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 88.16 मीटर का थ्रो फेंक कर खिताब अपने नाम किया है. वह पहली बार विश्व चैंपियन बने हैं. वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने सिल्वर और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप जेवलिन थ्रो का फाइनल राउंड

केशोर्न वाल्कोट: 88.16 मीटर (गोल्ड मेडल विजेता)
एंडरसन पीटर्स: 87.38 मीटर (सिल्वर मेडल विजेता)
कर्टिस थॉम्पसन: 86.67 मीटर (ब्राॉन्ज मेडल विजेता)
सचिन यादव: 86.27 मीटर
जूलियन वेबर: 86.11 मीटर
जूलियस येगो: 85.54 मीटर
रुमेश थरंगा पथिरगे: 84.38 मीटर
नीरज चोपड़ा: 84.03 मीटर
डेविड वेगनर: 82.84 मीटर
अरशद नदीम: 82.73 मीटर
जैकब वडलेज: 78.71 मीटर
कैमरन मैकएंटायर: 75.65 मीटर

ये भी पढ़ें- नया कप्तान और 5 अनकैप्ड खिलाड़ी… नेपाल T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.