Neeraj Chopra का एक और बड़ा धमाका, सबको पछाड़ बन गए नंबर 1, आखिर कैसे हुआ ये कमाल?
Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेविलन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर से वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. 2024 में उन्होंने यह रैंकिंग गवां दी थी, लेकिन अब साल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने एक बार फिर से यह रैंकिंग हासिल कर ली है. पढ़ें पूरी खबर..

Neeraj Chopra: भारतीय ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पुरुष भाला फेंक की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी नई सूची में नीरज के 1,445 अंक हैं, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 1,431 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
The World No. 1 spot has a new address 🙌🏼
What looks easy is built on years of precision.
Neeraj Chopra comes to the Neeraj Chopra Classic as World No. 1 —
bringing with him a season of dominance, and the standard everyone’s chasing.#neerajchopraclassic #javelin #athletes pic.twitter.com/flkREgnp4q---Advertisement---— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) June 28, 2025
2025 में नीरज का सुनहरा सफर
नीरज चोपड़ा ने साल 2025 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. चोपड़ा ने अप्रैल में साउथ अफ्रीका में इनविटेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद मई में दोहा डायमंड लीग में करियर का पहला 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो फेंककर रजत पदक जीता था. मई के अंत में उन्होंने पोलैंड के जानुश कुशोचिंस्की स्मृति मीट में दूसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद जून में पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर और ओस्ट्रावा गोल्जन स्पाइक में 85.29 मीटर दूर भाला फेंककर खिताब पर कब्जा जमाया था.
आखिर कैसे हुआ ये कमाल?
नीरज चोपड़ा पिछले साल पेरिस ओलंपिक के बाद उन्होंने यह रैंकिंग गंवा दी थी, लेकिन 2025 में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी कर ली. नीरज ने इस सीजन की शुरुआत साउथ अफ्रीका में हुई इनविटेशनल टूर्नामेंट को जीतकर की थी. इसके बाद दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर भाला फेंककर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया और 90 मीटर क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने. हालांकि इस इवेंट में उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. इसके बाद पोलैंड में जानुज कुसोकिंस्की मेमोरियल में भी नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. लगातार इन मजबूत प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने फिर से वर्ल्ड नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है.
नीरज चोपड़ा क्लासिक में भिड़ेंगे दोनों स्टार
नीरज ने 2025 में पीटर्स के खिलाफ चारों मुकाबले जीते हैं. पिछली बार वे 2022 विश्व चैंपियनशिप में पीटर्स से पीछे रहे थे, जहां नीरज ने 88.39 मी के साथ रजत पाया था, जबकि पीटर्स ने 89.91 मी थ्रो कर गोल्ड जीता था. कुल मिलाकर बड़े फाइनल्स में भारतीय सितारे का हेड टू हेड रिकॉर्ड पीटर्स पर 16‑5 का है. दोनों दिग्गज अब 5 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में फिर आमने‑सामने होंगे, जहां दुनिया भर की निगाहें इस रोमांचक भिड़ंत पर टिकी रहेंगी.
पुरुष भाला फेंक की टॉप 5 रैंकिंग की सूची
- नीरज चोपड़ा (भारत) – 1,445 अंक
- एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) – 1,431
- जूलियन वेबर (जर्मनी) – 1,411
- अर्शद नदीम (पाकिस्तान) – 1,370
- याकुब वाडलेइच (चेकिया) – 1,356
ये भी पढ़ें:- Paris Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में मचाया धमाल, इतने मीटर दूर भाला फेंककर जीता गोल्ड