Diamond League 2025: ज्यूरिख में धमाल मचाने को तैयार नीरज चोपड़ा, फाइनल में इस खिलाड़ी से मिलेगी कड़ी चुनौती
Diamond League 2025: भारतीय स्टार जैवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा 28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए जोर लगाएंगे. फाइनल में उनके सामने जर्मनी के जूलियन वेबर और एंडरसन पीटर्स जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी.

Neeraj Chopra in Diamond League 2025: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रोअर में से एक नीरज चोपड़ा एक बार फिर डायमंड लीग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. भारत के गोल्डन बॉय स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 28 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए जोर लगाएंगे. हालांकि, फाइनल में नीरज को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा और उनका खिताबी मुकाबला जर्मनी के जूलियन वेबर जैसे खिलाड़ियों से होने वाला है.
नीरज चोपड़ा जीत चुके हैं डायमंड लीग का खिताब
भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में डायमंड लीग का खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद साल 2023 और 2024 में वह खिताब से चूक गए और उपविजेता रहे. हालांकि, नीरज इस बार खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उन्होंने मौजूदा डायमंड लीग सीजन में चार में से केवल 2 क्वालीफाइंग चरणों में हिस्सा लिया और चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई है.
इस दौरान उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा और उन्होंने लंबे समय से प्रतीक्षित 90 मीटर के आंकड़े को पार किया. 27 साल के नीरज ने मई में दोहा चरण में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो किया, लेकिन इसके बावजूद वह वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद नीरज ने जून में 88.16 मीटर के प्रयास के साथ पेरिस चरण अपने नाम किया.
Javelin thrower Neeraj Chopra will compete in the Diamond League Final in Zurich on Thursday, August 28.
The Diamond League Final is a winner-takes-all competition, with champions crowned in each of the 32 events. Winners also get a wild card for the World Championships in… pic.twitter.com/jequK9xXML---Advertisement---— All India Radio News (@airnewsalerts) August 26, 2025
फाइनल में ये 7 प्लेयर्स दिखाएंगे दम
नीरज चोपड़ा के अलावा, डायमंड लीग 2025 के फाइनल में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों में एड्रियन मार्डारे, गत विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, त्रिनिदाद के केशोर्न वालकॉट, जर्मनी के जूलियन वेबर और केन्या के जूलियस येगो जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, मेजबान स्विट्जरलैंड की ओर से साइमन वीलैंड को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.
🇮🇳 IT’S NEERAJ CHOPRA TIME! 💎
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) August 26, 2025
The World Champion & 2-time Olympic medallist returns at the Diamond League Final in Zurich (Aug 28, 11:15 PM IST) with his 90.23m season best.
Can he reclaim the Diamond Trophy? 🏆🔥#NeerajChopra #DiamondLeague #ZurichDL pic.twitter.com/87Wjgt334b
आखिरी बार एनसी क्लासिक में जीता था खिताब
नीरज ने आखिरी टूर्नामेंट 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में खेला था, जहां उन्होंने 86.18 मीटर दूर भाला फेंककर अपनी मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. नीरज ने मौजूदा सेशन में कुल मिलाकर 6 टूर्नामेंट्स में भाग लिया है, जिसमें से चार में उन्होंने खिताब जीता, जबकि 2 में उपविजेता रहे. डायमंड लीग के बाद नीरज का अगला बड़ा लक्ष्य 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप होगी, जहां वे अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे.