---Advertisement---

अन्य खेल

Neeraj Chopra: फिर से इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे ‘गोल्डन बॉय’, जानें क्यों वापस लिया नाम

भारत के स्टार जैवलितन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है और शुक्रवार को हुए टीम के ऐलान में उनका नाम शामिल में नहीं था.

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 27 मई से 31 मई तक दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप नहीं खेलेंगे. नीरज ने इस बड़े टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.

शुक्रवार (25 अप्रैल) को भारत ने इस मेगा इवेंट के लिए 59 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया. इसमें हाल ही में कोच्चि में हुए फेडरेशन कप में अपना प्रदर्शन दिखाने वाले एथलीटों को मौका दिया गया है, जबकि नीरज चोपड़ा का नाम शामिल नहीं है.

---Advertisement---

नीरज चोपड़ा ने क्यों वापस लिया नाम?

नीरज चोपड़ा ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप को छोड़ दिया है, क्योंकि उनका पूरा फोकस इस साल की डायमंड लीग और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है. इसके अलावा, वह 24 मई को खुद की एक प्रतियोगिता “नीरज चोपड़ा क्लासिक” भी होस्ट कर रहे हैं, जिसमें भी वे बिजी रहने वाले हैं. इस इवेंट के लिए उन्होंने दुनिया भर के भाला फेंकने वालों को आमंत्रित किया है.

बता दें कि चोपड़ा ने आखिरी बार साल 2017 में भुवनेश्वर में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. उसके बाद से वो सिर्फ बड़े इवेंट्स जैसे ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग पर फोकस कर रहे हैं.

---Advertisement---

नीरज की जगह ये खिलाड़ी दिलाएंगे मेडल!

चोपड़ा की गैरमौजूदगी में सचिन यादव और यासवीर सिंह भाला फेंक स्पर्धा में भारत की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठाएंगे. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में भारत ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज सहित कुल 27 मेडल जीते थे. बैंकॉक में हुए इस टूर्नामेंट में भारत सिर्फ जापान और चीन से पीछे रहा था. वहीं, कुछ एथलीट्स जो फेडरेशन कप में हिस्सा नहीं लिया, जैसे अविनाश साब्ले, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह को टीम में शामिल किया गया है.

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम

पुरुष टीम: अनिमेष कुजूर (200 मीटर), अनु कुमार और कृष्ण कुमार (800 मीटर), यूनुस शाह (1500 मीटर), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), गुलवीर सिंह और अभिषेक पाल (5000 मीटर), गुलवीर सिंह और सावन बरवाल (10,000 मीटर), प्रवीण चित्रवेल और अबुदल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सर्वेश कुशारे (हाई जंप), सचिन यादव और यसवीर सिंह (भाला फेंक) थ्रो), समरदीप सिंह (शॉट पुट), तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन), सर्विन सेबेस्टियन और अमित (20 किलोमीटर रेस वॉक).

4×100 मीटर रिले: प्रणव प्रमोद गुरव, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीदार, अमलान बोरगोहेन, तमिलरासु एस, रागुल कुमार जी, गुरविंदरवीर सिंह.

4×400 मीटर रिले: विशाल टीके, जय कुमार, मनु टीएस, रिंस जोसेफ, तुषार मन्ना, संतोष कुमार, धर्मवीर चौधरी, मोहित कुमार.

महिला टीम: नित्या गंधे (200 मीटर), रूपल चौधरी और विथ्या रामराज (400 मीटर), ट्विंकल चौधरी और पूजा (800 मीटर), लिली दास और पूजा (1500 मीटर), पारुल चौधरी और अंकिता (3000 मीटर स्टीपलचेज), संजीवनी जाधव और पारुल चौधरी (5000 मीटर), संजीवनी जाधव और सीमा (10,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), आर विथ्या रामराज और अनु आर (400 मीटर), शैली सिंह और एंसी सोजन (लॉन्ग जंप), पूजा (हाई जंप), सीमा (चक्का फेंक), अन्नू रानी (भाला फेंक), अगसारा नंदिनी (हेप्टाथलॉन).

4×100 मीटर रिले: नित्या गांधे, अबिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, सरबनी नंदा, दानेश्वरी एटी, वी सुदीक्षा.

4×400 मीटर रिले: रूपल चौधरी, स्नेहा के, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू, कुंजा रजिथा, सरंद्रमोल साबू.

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH: धोनी ने बीच स्टेडियम हसीना को रुलाया, आंसू पोंछती तस्वीर ने दुनिया को चौंकाया!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL in England
क्रिकेट

क्या BCCI कराएगा इंग्लैंड में आईपीएल 2025 के बकाया मैच, इंग्लिश खिलाड़ी के बयान से शुरू अटकलें!

IPL 2025 को भारत-पाक तनाव के चलते बीच में ही रोकना पड़ा है. BCCI ने हालांकि कहा है कि एक हफ्ते बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, लेकिन ये टूर्नामेंट कहां होगा इसे लेकर बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसी बीच एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर के बयान के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि आईपीएल के बकाया मैच इंग्लैंड में खेले जा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर ...

View All Shorts