---Advertisement---

 
अन्य खेल

Neeraj Chopra Classic: नीरज चोपड़ा ने जीता एनसी क्लासिक का खिताब, 86.18 मीटर थ्रो के साथ हासिल किया गोल्ड

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में 86.18 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर खिताब जीत लिया है. चोपड़ा का यह इस साल लगातार तीसरा खिताब है.

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Classic 2025: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. चोपड़ा ने बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में 86.18 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीता. ये थ्रो नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में किया. दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट चोपड़ा का यह इस साल लगातार तीसरा खिताब है.

इससे पहले उन्होंने पेरिस डायमंड लीग (20 जून) और पोलैंड के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक (24 जून) में खिताब जीता था. वहीं, इस टूर्नामेंट में केन्या के जूलियस येगो 84.51 मीटर सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल और श्रीलंका के रुमेश पथिरागे 80.10 मीटर सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे.

---Advertisement---

नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो हुआ था फाउल

पहली बार आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक में 12वें नंबर पर उतरे भारत के गोल्डन बॉय की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला थ्रो फाउल हो गया. हालांकि, उन्होंने दूसरे थ्रो में पूरी ताकत लगाकर 82.99 मीटर का थ्रो फेंक और लीड हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने तीसरा थ्रो 86.18 मीटर का फेंका और अपनी लीड को मजबूत कर लिया. फिर उन्होंने अपने चौथे प्रयास में फाउल किया. वहीं, 84.07 मीटर के थ्रो के बाद नीरज ने पांचवें राउंड के बाद अपनी बढ़त बरकरार रखी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

---Advertisement---
  • पहला प्रयास – फाउल
  • दूसरा प्रयास – 82.99 मीटर
  • तीसरा प्रयास – 86.18 मीटर
  • चौथा प्रयास – फाउल
  • पांचवां प्रयास – 84.07 मीटर

रियो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता और 2015 के वर्ल्ड चैंपियन केन्या के जूलियस येगो दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 84.51 मीटर का सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया. वहीं श्रीलंका के रुमेश पथिरेज 84.34 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

चौथे नंबर पर रहे सचिन यादव

नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन इवेंट में कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें चोपड़ा समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों ने भी चुनौती पेश की. अन्य भारतीय एथलीटों में सचिन यादव इस टूर्नामेंट में 82.33 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे. वहीं, रियो 2016 के गोल्ड मेडल विजेता जर्मनी के थॉमस रोहलर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वे 75.85 मीटर के थ्रो के साथ 11वें स्थान पर रहे.

दिग्गज एथलीटों ने लिया हिस्सा

JSW Sports और नीरज चोपड़ा द्वारा आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक को विश्व एथलेटिक्स ने श्रेणी ए का दर्जा दिया है. इसमें चोपड़ा के अलावा अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, चेक गणराज्य के मार्टिन कोनेक्नी, पोलैंड के सिप्रियन म्रजिगलोड, ब्राजील के लुइज मौरिसियो, जर्मनी के थॉमस रोहलर, और भारत के सचिन यादव, साहिल सिलवाल, रोहित यादव और यशवीर सिंह जैसे दिग्गज एथलीट शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill Top Records: शुभमन गिल के बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड, वो कर दिखाया जो गावस्कर-सचिन और विराट भी नहीं कर पाए

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.