Neeraj Chopra Classic: नीरज चोपड़ा ने जीता एनसी क्लासिक का खिताब, 86.18 मीटर थ्रो के साथ हासिल किया गोल्ड
Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में 86.18 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर खिताब जीत लिया है. चोपड़ा का यह इस साल लगातार तीसरा खिताब है.

Neeraj Chopra Classic 2025: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. चोपड़ा ने बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में 86.18 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीता. ये थ्रो नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में किया. दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट चोपड़ा का यह इस साल लगातार तीसरा खिताब है.
इससे पहले उन्होंने पेरिस डायमंड लीग (20 जून) और पोलैंड के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक (24 जून) में खिताब जीता था. वहीं, इस टूर्नामेंट में केन्या के जूलियस येगो 84.51 मीटर सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल और श्रीलंका के रुमेश पथिरागे 80.10 मीटर सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे.
𝐍𝐄𝐄𝐑𝐀𝐉 𝐂𝐇𝐎𝐏𝐑𝐀🥇
— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) July 5, 2025
On his soil.
In front of his people.
Neeraj Chopra wins it – for India. 🇮🇳
The flag flies highest when he throws.#NeerajChopraClassic #JavelinThrow pic.twitter.com/e3m1VIVFgR
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो हुआ था फाउल
पहली बार आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक में 12वें नंबर पर उतरे भारत के गोल्डन बॉय की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला थ्रो फाउल हो गया. हालांकि, उन्होंने दूसरे थ्रो में पूरी ताकत लगाकर 82.99 मीटर का थ्रो फेंक और लीड हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने तीसरा थ्रो 86.18 मीटर का फेंका और अपनी लीड को मजबूत कर लिया. फिर उन्होंने अपने चौथे प्रयास में फाउल किया. वहीं, 84.07 मीटर के थ्रो के बाद नीरज ने पांचवें राउंड के बाद अपनी बढ़त बरकरार रखी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
- पहला प्रयास – फाउल
- दूसरा प्रयास – 82.99 मीटर
- तीसरा प्रयास – 86.18 मीटर
- चौथा प्रयास – फाउल
- पांचवां प्रयास – 84.07 मीटर
NEERAJ CHOPRA WINS NC CLASSIC 2025! 🏆
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 5, 2025
– The Winning Throw of 86.18m for G.O.A.T 🐐
pic.twitter.com/nPaJhHuJmk
रियो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता और 2015 के वर्ल्ड चैंपियन केन्या के जूलियस येगो दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 84.51 मीटर का सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया. वहीं श्रीलंका के रुमेश पथिरेज 84.34 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
𝗝𝗨𝗟𝗜𝗨𝗦 𝗬𝗘𝗚𝗢 🥈
— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) July 5, 2025
A true warrior in every sense. Congratulations on winning Silver at the #NeerajChopraClassic and also achieving your Season Best. Kanteerava truly witnessed something special tonight!#NeerajChopraClassic #JavelinThrow pic.twitter.com/wcdu1Mj3GI
𝗥𝗨𝗠𝗘𝗦𝗛 𝗣𝗔𝗧𝗛𝗜𝗥𝗔𝗚𝗘 🥉
— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) July 5, 2025
You gave it all! Congratulations for this wonderful performance in the inaugural #NeerajChopraClassic ❤️#NeerajChopraClassic #JavelinThrow pic.twitter.com/bloz2EcjiR
चौथे नंबर पर रहे सचिन यादव
नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन इवेंट में कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें चोपड़ा समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों ने भी चुनौती पेश की. अन्य भारतीय एथलीटों में सचिन यादव इस टूर्नामेंट में 82.33 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे. वहीं, रियो 2016 के गोल्ड मेडल विजेता जर्मनी के थॉमस रोहलर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वे 75.85 मीटर के थ्रो के साथ 11वें स्थान पर रहे.
Here's the top-five in the inaugural Neeraj Chopra Classic:
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) July 5, 2025
Neeraj Chopra 🇮🇳 — 86.18m
Julius Yego 🇰🇪 — 84.51m
Rumesh Pathirage 🇱🇰 — 84.34m
Sachin Yadav 🇮🇳 — 82.33m
Cyprian Mrzygłod 🇵🇱 — 82.23m#NCClassic LIVE Updates: https://t.co/DzxjLGbtfn
दिग्गज एथलीटों ने लिया हिस्सा
JSW Sports और नीरज चोपड़ा द्वारा आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक को विश्व एथलेटिक्स ने श्रेणी ए का दर्जा दिया है. इसमें चोपड़ा के अलावा अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, चेक गणराज्य के मार्टिन कोनेक्नी, पोलैंड के सिप्रियन म्रजिगलोड, ब्राजील के लुइज मौरिसियो, जर्मनी के थॉमस रोहलर, और भारत के सचिन यादव, साहिल सिलवाल, रोहित यादव और यशवीर सिंह जैसे दिग्गज एथलीट शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill Top Records: शुभमन गिल के बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड, वो कर दिखाया जो गावस्कर-सचिन और विराट भी नहीं कर पाए