भारतीय सरजमीं पर होने वाले नीरज चोपड़ा के जैवलिन इवेंट में क्या है खास? जान लीजिए पूरी डिटेल
Neeraj Chopra: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अपने नाम पर होने वाले 'एनसी क्लासिक 2025' में फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. ये इवेंट 5 जुलाई को बेंगलुरु के बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होने वाला है, जहां भारतीय फैंस को एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट को देखने का मौका मिलेगा.

Neeraj Chopra Classic: नीरज चोपड़ा… एक ऐसा नाम जो अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व एथलेटिक्स में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुका है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता, वर्ल्ड चैंपियन और डायमंड लीग जैसे कई बड़े खिताब जीत चुके नीरज चोपड़ा जब भी किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं, तो वह खुद-ब-खुद खास बन जाता है. भारत के ‘गोल्डन बॉय’ अब अपने ही नाम पर होने वाले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ इवेंट में धमाल मचाने को तैयार हैं.
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 जैवलिन थ्रो इवेंट में दुनिया भर के प्रसिद्ध एथलेटिक्स हिस्सा लेने वाले हैं. ये इवेंट शनिवार, 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होने वाली है, जो भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक खास पल होगा. नीरज इस साल दूसरी बार 90 मीटर का लक्ष्य पार करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा के क्लासिक इवेंट में क्या है खास.
भारत में पहली बार वर्ल्ड लेवल जैवलिन थ्रो इवेंट
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 भारत में होने वाला पहला वर्ल्ड लेवल जैवलिन थ्रो इवेंट है, जिसमें दुनिया के टॉप एथलेटिक्स भाग लेने वाले हैं. इस इवेंट में भारतीय फैंस को एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट देखने का मौका मिलेगा, जिससे खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी. इसमें नीरज चोपड़ा न सिर्फ अपने परिचित विरोधियों के खिलाफ उतरेंगे, बल्कि वो होस्ट भी करेंगे, जिनके नाम पर इस इवेंट का नाम रखा गया है.
इसके लिए चोपड़ा ने स्वीडन के पोल वॉल्टर अर्मांडो डुप्लांटिस और केन्या के लंबी दूरी के धावक किपचोगे कीनो से प्रेरणा ली है, जिनके नाम पर इंटरनेशनल टूर्नामेंट मोंडो क्लासिक और किप कीनो क्लासिक होते हैं.
नीरज चोपड़ा क्लासिक में उतरेंगे दुनिया के टॉप सितारे
JSW स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स के साथ नीरज चोपड़ा द्वारा आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक के पहले संस्करण में दुभिया भर के टॉप सितारों की एक बड़ी लिस्ट मैदान पर उतरेगी. इनमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जर्मनी के थॉमस रोहलर और 2015 वर्ल्ड चैंपियन और रियो सिल्वर मेडल विजेता केन्या के जूलियस येगा का नाम शामिल हैं.
वहीं, इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा समेत भारत के 5 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस इवेंट में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और भारत के 2023 एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता किशोर जेना भी भाग लेने वाले थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा.
When Olympic medalists line up together…
— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) July 4, 2025
You know something massive is about to go down 💣
Yego. Röhler. Neeraj. All Set.
🎟️ Last chance to book: https://t.co/p48gyHwm72#NeerajChopraClassic #javelin #GameOfThrows pic.twitter.com/Uc7iuCWGke
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में उतरेंगे ये दिग्गज जैवलिन थ्रोअर
नीरज चोपड़ा (भारत)
साइप्रियन मिर्जिग्लोड (पोलैंड)
लुइज मौरिसियो डी सिल्वा (ब्राजील)
थॉमस रोहलर (जर्मनी)
कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका)
मार्टिन कोनेक्नी (पोलैंड)
जूलियस येगो (केन्या)
रुमेश पथिरगे (श्रीलंका)
सचिन यादव (भारत)
रोहित यादव (भारत)
साहिल सिलवाल (भारत)
यश वीर सिंह (भारत)
शानदार फॉर्म में हैं नीरज चोपड़ा
27 साल के नीरज इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में पेरिस डायमंड लीग और चेक रिपब्लिक में गोल्डन स्पाइक इवेंट जीता है. दोहा डायमंड लीग में भी उन्होंने 90.23 मीटर का जबरदस्त थ्रो करके नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. उनका यह 2025 सीजन का छठा मुकाबला होगा और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिहाज से ये इवेंट काफी अहम माना जा रहा है.
कब और कहां देख सकते हैं लाइव?
एनसी क्लासिक 2025 में नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. भारतीय फैंस एनसी क्लासिक की लाइव स्ट्रीमिंग को जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा, वर्ल्ड एथलेटिक्स वेबसाइट भी नीरज चोपड़ा क्लासिक को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगी.
वहीं, भारत में टीवी पर एनसी क्लासिक 2025 का लाइव टेलीकास्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी टीवी चैनलों पर देखा जा सकता है.
From cameras to competition mode 📸
— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) July 4, 2025
Today they spoke. Tomorrow, they throw.
Tickets on :https://t.co/p48gyHwm72#NeerajChopraClassic #GameOfThrows #Javelin pic.twitter.com/nR8UcchKUA
ये भी पढ़ें- कभी गिल को Out करने पर 100 रुपये देते थे पिता, ‘नॉटआउट’ रहते हुए बेटा बन गया करोड़ों का मालिक, नेटवर्थ उड़ा देगी होश