India Open 2025: भारत की सबसे शानदार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक पीवी सिंधु मौजूदा समय में अपने खराब दौर से गुजर रही हैं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. ओलंपिक के बाद वो आर्कटिक ओपन में उतरी थी लेकिन उसके पहले ही दौर में हार के साथ उन्हें बाहर होना पड़ा.
साल 2025 में सिंधु नए कोच के साथ नई शुरुआत कर रही हैं. इंडियन ओपन में उन्होंने नए कोच इरवांस्याह के साथ सफर की शुरुआत की है. सिंधू के करियर के लिए ये पार्टनरशिप काफी अहम होने वाली है. उनके नए कोच इरवांस्याह ने बड़ा बयान दिया है और उनको लेकर सीक्रेट प्लान का खुलासा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
नए कोच के साथ आगे बढाएंगी करियर
पीवी सिंधु ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर ओलंपिक तक, हर इवेंट में उन्होंने भारतीय झंडे का मान बढ़ाया है. बीते कुछ दिनों में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी जा रही है. इसके चलते उन्होंने अब नए कोच के साथ करियर की शुरूआत करने का फैसला किया है. इंडियन ओपन में सिंधू नए कोच इरवांस्याह के साथ अपने प्रशिक्षण की शुरूआत कर दी है. अब उनके आगे के करियर को लेकर इरवांस्याह ने भी बड़ा बयान दिया है.
नए कोच का सिंधु पर बड़ा बयान
सिंधु के साथ साथ हर भारतीय को कोच इरवांस्याह के साथ उनकी जोड़ी से अच्छे परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहेगा. सिंधू के साथ काम शुरू करने के बाद कोच इरवांस्याह ने कहा, “हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा दौर आता है. जो भी मैनें सीखा है मैं उसे सिखाऊंगा. मुझे विश्वास है कि वो अब भी बहुत अच्छा कर सकती हैं. वो कमबैक करेंगी और पहले से भी ज्यादा ऊंचाइयों को छुएंगी. मुजे उनपर विश्वास है और यही कारण है कि मैं यहां हूं”.
इरवांस्याह ने आगे कहा कि “मेरा प्लान होगा कि मैं सिंधु के खेल को ज्यादा अटैकिंग बनाऊ. उनके पास इसको लेकर सभी छमताएं हैं. मुझे बस उसी पर काम करना है. मैं उनका गेम और भी ज्यादा अग्रेसिव बनाना चाहता हूं. ज्यादा गति ज्यादा पॉवर”.
सिंधू के प्रदर्शन पर नजर
पीवी सिंधु ने हाल ही में शादी कर अपने नए जीवन की शुरूआत की है. इसके साथ ही साल 2025 में उन्होंने नए कोच इरवांस्या के साथ भी अपने करियर की शुरूआत कर दी है. हालांकि उनके साथ पहले टूर्नामेंट में वो क्वार्टर फानल तक का सफर ही तय कर पाई. इंडियन ओपन के क्वार्टर फानल में सिंधु को इंडोनेशिया की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा और वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई हैं.
ये भी पढ़िए- KKR ने क्यों नहीं किया खिताब जीतने वाले कप्तान को रीटेन, श्रेयस अय्यर ने किया बड़ा खुलासा