---Advertisement---

अन्य खेल

India Open 2025: इंडिया ओपन की हार भुलाने PV Sindhu को नया रूप देंगे कोच, सीक्रेट प्लान का किया खुलासा

भारत की शानदार शटलर पीवी सिंधु इन दिनों अपने करियर के खराब दौर से गुजर रही हैं. साल 2025 में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत नए कोच के साथ करने का फैसला किया है. सिंधू के करियर के लिए ये पार्टनरशिप काफी अहम होने वाली है. नए कोच ने सिंधु को लेकर क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं.

PV Sindhu
PV Sindhu

India Open 2025: भारत की सबसे शानदार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक पीवी सिंधु मौजूदा समय में अपने खराब दौर से गुजर रही हैं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. ओलंपिक के बाद वो आर्कटिक ओपन में उतरी थी लेकिन उसके पहले ही दौर में हार के साथ उन्हें बाहर होना पड़ा. 

साल 2025 में सिंधु नए कोच के साथ नई शुरुआत कर रही हैं. इंडियन ओपन में उन्होंने नए कोच इरवांस्याह के साथ सफर की शुरुआत की है. सिंधू के करियर के लिए ये पार्टनरशिप काफी अहम होने वाली है. उनके नए कोच इरवांस्याह ने बड़ा बयान दिया है और उनको लेकर सीक्रेट प्लान का खुलासा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

---Advertisement---

नए कोच के साथ आगे बढाएंगी करियर

पीवी सिंधु ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर ओलंपिक तक, हर इवेंट में उन्होंने भारतीय झंडे का मान बढ़ाया है. बीते कुछ दिनों में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी जा रही है. इसके चलते उन्होंने अब नए कोच के साथ करियर की शुरूआत करने का फैसला किया है. इंडियन ओपन में सिंधू नए कोच इरवांस्याह के साथ अपने प्रशिक्षण की शुरूआत कर दी है. अब उनके आगे के करियर को लेकर इरवांस्याह ने भी बड़ा बयान दिया है.

नए कोच का सिंधु पर बड़ा बयान

सिंधु के साथ साथ हर भारतीय को कोच इरवांस्याह के साथ उनकी जोड़ी से अच्छे परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहेगा. सिंधू के साथ काम शुरू करने के बाद कोच इरवांस्याह ने कहा, “हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा दौर आता है. जो भी मैनें सीखा है मैं उसे सिखाऊंगा. मुझे विश्वास है कि वो अब भी बहुत अच्छा कर सकती हैं. वो कमबैक करेंगी और पहले से भी ज्यादा ऊंचाइयों को छुएंगी. मुजे उनपर विश्वास है और यही कारण है कि मैं यहां हूं”. 

---Advertisement---

इरवांस्याह ने आगे कहा कि “मेरा प्लान होगा कि मैं सिंधु के खेल को ज्यादा अटैकिंग बनाऊ. उनके पास इसको लेकर सभी छमताएं हैं. मुझे बस उसी पर काम करना है. मैं उनका गेम और भी ज्यादा अग्रेसिव बनाना चाहता हूं. ज्यादा गति ज्यादा पॉवर”.

सिंधू के प्रदर्शन पर नजर

पीवी सिंधु ने हाल ही में शादी कर अपने नए जीवन की शुरूआत की है. इसके साथ ही साल 2025 में उन्होंने नए कोच इरवांस्या के साथ भी अपने करियर की शुरूआत कर दी है. हालांकि उनके साथ पहले टूर्नामेंट में वो क्वार्टर फानल तक का सफर ही तय कर पाई. इंडियन ओपन के क्वार्टर फानल में सिंधु को इंडोनेशिया की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा और वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई हैं. 

ये भी पढ़िए- KKR ने क्यों नहीं किया खिताब जीतने वाले कप्तान को रीटेन, श्रेयस अय्यर ने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, DC vs RR Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम लौटी पवेलियन, टीम का स्कोर 130 के पार

Apr 16, 2025
DC vs RR IPL 2025
  • 20:54 (IST) 16 Apr 2025

    कप्तान अक्षर पटेल भी लौटे पवेलियन

  • 20:40 (IST) 16 Apr 2025

    अर्धशतक से चूके अभिषेक पोरेल

  • 20:36 (IST) 16 Apr 2025

    केएल राहुल कैच आउट

N24 Shorts Logo

SHORTS

PSL vs MUL Dream Team
क्रिकेट

ISL vs MUL Dream Team: PSL 2025 में आज रावलपिंडी में होगी हाई-वोल्टेज भिड़ंत, ड्रीम टीम में ये 11 खिलाड़ी बना सकते हैं मालामाल

PSL 2025, ISL vs MUL Dream Team: पाकिस्तान सुपर लीग में आज का मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में अगर आप भी ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है.

View All Shorts