‘ऑस्ट्रेलिया में मुझे खाने में जहर दिया गया’, नोवाक जोकोविच के दावे से मची खलबली
Novak Djokovic: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक बड़ा दावा करके खेल जगत में सनसनी मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि साल 2022 में जब वो ऑस्ट्रेलिया में रुके थे तो उन्हें जहर दिया गया था. उनके साथ ये घटना मेलबर्न में घटी थी. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..
Novak Djokovic: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के दौरान मेलबर्न के एक होटल में उन्हें खाने में जगह दिया गया था. जोकोविच ने GQ पत्रिका को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और पता चला कि होटल में मुझे ऐसा खाना दिया गया जिससे मुझे जहर मिला.’ उन्होंने बताया कि उनके शरीर में भारी धातुओं का स्तर बहुत अधिक पाया गया, जिसमें सीसा और पारा प्रमुख थे.
दरअसल, जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में भाग लेने के लिए मेलबर्न पहुंचने पर कोविड वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया था. इसके कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया और उन्हें होटल में हिरासत में रखा गया था. कानूनी लड़ाई हारने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़ना पड़ा था. कई रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि उन्हें दिन या रात के किसी भी समय ब्रेड,, नूडल्स, चाय और कॉफी जैसे नाश्ते के आइटम भी दिए गए थे. हालांकि, इसमें जहर था या नहीं. यह तो वहां के अधिकारी ही जानते होंगे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में दिखेंगे नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच अब रविवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं. 24 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच इस बार अपना 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की कोशिश करेंगे.
Novak Djokovic says when he was detained during Australian Open in 2021, he was fed food that poisoned him
Novak: “I had a paper with like a hundred items: from toothbrush, toothpaste, water, food, whatever. And I had to choose, tick the certain boxes, and each of these items… pic.twitter.com/PXm8dKWcqQ---Advertisement---— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) January 9, 2025
2017 से नहीं जीते कोई ग्रैंडस्लैम खिताब
साल 2024 में जोकोविच ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन 2017 के बाद पहली बार कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत पाए. अब उनकी नजरें इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला फिर से शुरू करने पर हैं.
कौन हैं नोवाक जोकोविच?
नोवाक जोकोविच किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं. सर्बिया से आने वाले जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में ही अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 2023 तक इसे 10 बार जीता.जोकोविच ने 3 बार फ्रेंच ओपन और 4 बार यूएस ओपन जीत चुके हैं. खास बात ये है कि वो 7 बार के विंबलडन चैंपियन भी हैं.