नोवाक जोकोविच ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाने बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
Novak Djokovic: टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शंघाई ओपन में खेलते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. जोकोविच एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट्स में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Novak Djokovic World Record: सर्विया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फिर से कमाल कर दिया है. जोकोविच ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को मारिन सिलिक को सीधे सेटों (7-6, 6-4) से हराकर शंघाई ओपन 2025 के दूसरे दौर में जगह बना ली. इस जीत के साथ उन्होंने टेनिस की दुनिया में वो कारनाम कर दिखाया है, जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था. किझोंग फॉरेस्ट स्पोर्ट्स एरिना में खेले गय यह मैच जोकोविच के लिए कई मायनों में खास रहा, जिसमें उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.
नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास
शंघाई मास्टर्स में नोवाक जोकोविच ने मारिन सिलिक को राउंड ऑफ 64 में सिर्फ 2 सेटों में हराकर मैच अपने नाम कर लिया और राउंड ऑफ 32 में अपनी जगह पक्की कर ली. शंघाई मास्टर्स में यह उनकी 40वीं जीत थी और इसी के साथ उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया, जो आज तक कोई नहीं कर सका था. जोकोविच अब 6 अलग-अलग एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 40 या उससे ज्यादा जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
टेनिस लीजेंड्स में देखें तो नडाल ने 4 एटीपी टूर्नामेंट्स में 40+ जीत हासिल की हैं, वहीं फेडरर ने 3 एटीपी टूर्नामेंट्स में ऐसा किया है. बता दें कि, जोकोविच इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार (2012, 2013, 2015, 2018) खिताब भी जीते हैं.
किसी ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इसके अलावा, यह एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट का अब तक का सबसे उम्रदराज मैच था. जोकोविच (37 साल) और सिलिक (38 साल) की कुल उम्र मिलाकर 75 साल 139 दिन हुई, जो 2017 में फेलिसियानो लोपेज और इवो कार्लोविक के बनाए रिकॉर्ड से ज्यादा है. इस जीत के साथ जोकोविच एटीपी 1000 मास्टर्स इवेंट में किसी ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. जोकोविच के नाम 24 ग्रैंड स्लैम हैं, जबकि सिलिक ने 2017 यूएस ओपन जीता था.
जोकोविच ने सिलिक को 20वीं बार हराया
जोकोविच ने सिलिक के खिलाफ 20वीं बार जीत हासिल की हैं. दोनों अब तक 22 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें से 20 बार जोकोविच जीते और सिर्फ 2 बार सिलिक को जीत मिली. दिलचस्प बात ये है कि किसी और खिलाड़ी ने 5 से ज्यादा प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 20+ जीत नहीं पाई, लेकिन जोकोविच ने 7 खिलाड़ियों के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है.
| खिलाड़ी | जीत-हार का रिकॉर्ड |
| राफेल नडाल | 31-29 |
| रोजर फेडरर | 27-23 |
| एंडी मरे | 25-11 |
| स्टेन वावरिंका | 21-6 |
| थॉमस बर्डिच | 25-3 |
| गेल मोनफिल्स | 20-0 |
| मार्टिन सिलिक | 20-2 |