Novak Djokovic Net Worth: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचे दिग्गज नोवाक जोकोविच ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके इस अचानक आए फैसले से हर कोई हैरान नजर आ रहा है. पूर्व में नंबर 1 रह चुके जोकोविच ने रिटायरमेंट से पहले अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके नाम 24 ग्रैंड स्लैम हैं. अगर वो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 भी जीत जाते तो उनके लिए ये 25वां ग्रैंड स्लैम होता. उन्होनें अपने करियर में हर मुकाम हासिल किया है और उनके लाइफ जीने तरीका भी लग्जरी होना तो बनता ही है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच की नेट वर्थ क्या है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के बीच लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे. लेकिन चोटिल होने के कारण उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. क्लार्टर फाइनल के मुकाबले में उन्होंने उनका सामना कार्लोस अल्काराज से हुआ था. इस मुकाबले में उन्होंने जीत तो हासिल की लेकिन चोटिल होने के चलते उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके इस तरह अचानक से संन्यास लेने के चलते फैंस को बड़ा झटका लगा है.
BREAKING:
— José Morgado (@josemorgado) January 24, 2025
Alexander Zverev wins a crazy 82 minutes first set of tennis at the #AusOpen and Novak Djokovic retires.
Zverev into his first #AusOpen final. pic.twitter.com/X46qAJXWgK
24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं जोकोविच
नोवाक जोकोविच के करियर में उनकी उपलब्धियों की बात करें तो उन्होनें 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. इसमें से 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब हैं, 7 बार विंबलडन जीते हैं, 4 बार यूएस ओपन जीता है और 3 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. साल 2003 से अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर को शुरू करने वाले जोकोविच ने 4 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर चुके थे.
इसी के साथ आपको बता दें, उनका नाम तीन पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में शुमार है जिन्होंने एक ही साल में सभी चार स्लैम खिताब जीते हैं, जो उन्होंने 2015 और 2016 में किया था.
बीजिंग ओलंपिक में जीता कांस्य
नोवाक जोकोविच को अगर टेनिस जगत का बेताज बादशाह भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. प्रोफेशनल टेनिस में करियर शुरू करेने के बाद महज 18 साल की उम्र में ही उन्होंने ATP की टॉप-100 रैंकिंग में अपनी जगह बना ली थी. ग्रैंड स्लैम के साथ साथ उन्होंने अपने करियर में ओलंपिक मेडल भी जीत है. साल 2028 में हुए बीजिंग ओलंपिक में जोकोविच ने कांस्य पदक जीता था.
नोवाक जोकोविच के टॉप 5 रिकॉर्ड
- टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलड़ी.
- एक ही साल में जीते चारों ग्रैंड स्लैम के खिताब (2015 और 2016)
- 18 साल की उम्र में ही ATP की टॉप-100 रैंकिंग में जगह बनाई.
- बीजिंग ओलंपिक में जीता कास्य पदक
- सबसे ज्यादा प्राइस मनी जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी (184 मिलियन डॉलर)
नोवाक जोकोविच की नेट वर्थ
नोवाक जोकोविच की की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी अनुमानित नेट वर्थ 240 मिलियन डॉलर आंकी जाती है. अगस्त 2024 तक उनकी करियर पुरस्कार राशि की बात करें तो वो 184 मिलियन डॉलर थी जो कि अब तक की सबसे ज्यादा है. साल 2023 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा प्राइस मनी जीती थी.
नोवाक जोकोविच को एक अच्छा लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद है. उनके पास कई लग्जरी कारें भी मौजूद हैं. साल 2014 में उन्होंने मोनाको में मोंटे कार्लो के पास एक शानदार लग्जरी घर खरीदा था. उनके इस घर की कीमत की बात करें तो 5.1 मिलियन यूएस डॉलर के आसपास आंकी गई है. साथ ही उन्होंने दूसरे देशों में भी घर खरीदें हैं. उनको लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. जिसमें उनके पास एस्टन मार्टिन, मर्सिडीज बेंज, बेंटले और बीएमडब्ल्यू कंपनी जैसी कारें हैं.
ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: 10 साल बाद रणजी खेलने उतरे रोहित शर्मा, दो पारियों में महज बना पाए इतने रन