Australia Open 2025 Novak Djokovic vs Carlos Alcaraz: आज यानी मंगलवार (21 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 में एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है. सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्कराज पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर-फाइनल में आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला रॉड लेवर एरेना में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 2:40 बजे से शुरू होगा.
37 वर्षीय नोवाक जोकोविच और 21 वर्षीय कार्लोस अल्कराज के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. इस मुकाबले के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में कौन सा खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगा. भारत में यह मैच लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकेस्ट के माध्यम से देखा जा सकता है.
पिछली बार पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हुआ था सामना
नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कराज के बीच पिछला मुकाबला 2024 के पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में हुआ था, जिसमें जोकोविच ने अल्कराज को 7(7)-6(3), 7(7)-6(2) से सीधे सेटों में हराकर गोल्ड मेडल जीता था. जोकोविच और अल्कराज का यह सातवां मुकाबला होगा और अब तक जोकोविच ने अल्कराज के खिलाफ 4-3 से बढ़त बनाई हुई है.
जोकोविच ने अब तक कुल सात बार अल्कराज के खिलाफ खेला है, और वह उनके खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब जोकोविच और अल्कराज ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर-फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इस मुकाबले को लेकर फैन्स में भारी उत्साह है.
जोकोविच के नाम है सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम
जोकोविच ने 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स के साथ पुरुषों के टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है. इनमें से दस Australian Open में आए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. जोकोविच ने इस साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन में चेक गणराज्य के जीरी लेहका को 6-3, 6-4, 7(7)-6(4) से हराकर क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई. जोकोविच का आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब 2023 में आया था, जब उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6(7-4), 7-6(7-5) से हराकर ट्रॉफी जीती थी.
कार्लोस अल्कराज का फॉर्म
तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज, जो अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीत पाए हैं, इस बार बेहद शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल तक पहुंचने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है.
अल्कराज ने इस बार चौथे दौर में ब्रिटेन के जैक ड्रेपर के खिलाफ वॉकओवर लिया, जबकि वह 7-5, 6-1 से आगे थे. इससे पहले, उन्होंने तीसरे दौर में पुर्तगाल के नूनो बर्गेस को हराया था, और केवल एक सेट गंवाया था. अल्कराज ने अब तक एक फ्रेंच ओपन, दो विंबलडन और एक यूएस ओपन जीते हैं, लेकिन उनका सपना ऑस्ट्रेलियन ओपन में अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
भारत में कहां देखें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025?
भारत में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, आप सोनीलिव और जियोटीवी पर भी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Indonesia Masters 2025: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पर टिकीं भारत की उम्मीदें, विरोधियों को देंगे कड़ी चुनौती