भारत में इस समय आईपीएल 2025 का खुमार चल रहा है. फैंस सीजन 18 के मुकाबलों पर नजर गड़ाए हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान की टीम बड़ा टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत का दौरा करने वाली है. हाल में ही पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट किया था, लेकिन उस समय भारत ने पाक के बजाय दुबई में अपने मुकाबले खेले थे. उसके बाद भी पाकिस्तान की टीम अब भारत के दौरे पर आ रही है. इस टूर्नामेंट का आयोजन अगस्त 2025 में होने वाला है.
🏑 Rajgir to Host 2025 Hockey Asia Cup! 🇮🇳🔥
Historic Rajgir, Bihar, is set to welcome the 12th Hockey Asia Cup from August 29 – September 7, 2025, at the newly developed Rajgir Hockey Stadium! 🏟️✨
Following the successful Women’s Asian Champions Trophy 2024, this marks… pic.twitter.com/bz14G1puMx---Advertisement---— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 1, 2025
पाकिस्तान करेगी भारत का दौरा
हॉकी एशिया कप 2025 की तारीखों का अब ऐलान हो गया है. बिहार का राजगीर इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला है. 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर के बीच हॉकी एशिया कप 2025 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच डील हुई है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के अलावा जापान, कोरिया, चीन और मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी. इसके अलावा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एएफएच कप के जरिए 2 और टीमें भी एशिया कप में खेलने वाली है. इससे पहले नवंबर 2024 में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें: जूनियर हॉकी विश्व कप की डेट का हुआ ऐलान, नवंबर-दिसंबर में भारत के इन 2 शहरों में होगा आयोजन
टूर्नामेंट के आयोजन पर सामने आया बड़ा बयान
राजगीर में होने वाले इस टूर्नामेंट में बिहार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने एशिया कप 2025 को लेकर कहा, ‘राजगीर में हीरो एशिया कप 2025 की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है और हम टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हाल ही में विकसित राजगीर हॉकी स्टेडियम बिहार के बढ़ते खेल बुनियादी ढांचे का प्रमाण है और हमें पूरे एशिया की शीर्ष टीमों का स्वागत करने की खुशी है. यह आयोजन न केवल अंतरराष्ट्रीय खेलों में बिहार की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा बल्कि क्षेत्र में हॉकी के नए खिलाड़ियों को प्रेरित भी करेगा. मैं हॉकी इंडिया और एशियन हॉकी फेडरेशन का समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं और हमें इस टूर्नामेंट को विश्वस्तरीय बनाने की उम्मीद है.’
ये भी पढ़ें: Sepak Takraw World Cup 2025: भारतीय पुरुष रिगु टीम ने रचा इतिहास, जापान को हराकर जीता स्वर्ण पदक