Pankaj Advani: भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी (बिलियर्ड्स और स्नूकर) पंकज आडवाणी को डब्ल्यूबीएल वर्ल्ड मैचप्ले बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में करीबी हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में उनका मुकाबला ब्रिटेन के डेविड कॉजियर से हुआ, जिसमें दोनों ने जबरदस्त खेल दिखाया.
शुरुआत में आडवाणी ने 2-0 की बढ़त लेकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद कॉजियर ने जबरदस्त वापसी की और आखिरकार स्कोर 8-7 से मैच जीत लिया. इसी के साथ पंकज आडवाणी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
फाइनल में हुई कड़ी टक्कर
पंकज आडवाणी और डेविड कॉजियर के बीच यह फाइनल आयरलैंड के कार्लो में खेला गया, जिसमें पंद्रह राउंड हुए और दोनों खिलाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. कॉजियर ने आखिरी राउंड 8-7 (19-100, 0-100, 100-47, 100-52, 19-100, 100-0, 49-100, 100-3, 34-100, 4-100, 100-85, 31-100, 100-53, 100-43, 100-28) से जीत लियाजीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.
🚨 Pankaj Advani wins the Silver Medal at WBL World Matchday Billiards Championship 🥈
Pankaj lost to 🏴 David Causier 7-8 in the Final
WELL PLAYED LEGEND 🇮🇳💙 pic.twitter.com/oGgHwJc3xs---Advertisement---— The Khel India (@TheKhelIndia) April 12, 2025
🇮🇳 𝐒𝐈𝐋𝐕𝐄𝐑 𝐅𝐎𝐑 𝐓𝐇𝐄 𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐆𝐑𝐄𝐄𝐍 𝐁𝐀𝐈𝐙𝐄! 🥈
— Dugout Stories (@DugoutStories) April 12, 2025
Legendary cueist Pankaj Advani finishes runner-up at the WBL World Matchplay Billiards Championship 2025 in Ireland! 🎱✨
👏 A gallant effort and yet another milestone added to his glorious career! pic.twitter.com/dxGhZ0fV3T
अब बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में करेंगे टाइटल डिफेंड
अब पंकज आडवाणी रविवार से आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे. ये टूर्नामेंट टाइम-बेस्ड फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों से बड़े ब्रेक्स की उम्मीद है. आडवाणी इस चैंपियनशिप को 2016 से लगातार जीतते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कर्स्टन-गिलेस्पी की ज़लालत के बाद पाकिस्तान को फिर मिलेगा विदेशी कोच, PCB के फैसले से मची हलचल!