Paris Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में मचाया धमाल, इतने मीटर दूर भाला फेंककर जीता गोल्ड
Paris Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2024 में पहला थ्रो 88.16 मीटर फेंककर खिताब जीत लिया. बीच के राउंड में भले ही वह फाउल कर बैठे, लेकिन उनका ओपनिंग थ्रो ही निर्णायक साबित हुआ. जूलियन वेबर और मौरिसियो दा सिल्वा दूसरे-तीसरे स्थान पर रहे. अब नीरज 5 जुलाई को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में दिखेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Paris Diamond League 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह विश्व एथलेटिक्स में नंबर 1 क्यों हैं. उन्होंने पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया, जहां उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर दूर भाला फेंककर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई और अंत तक कोई भी खिलाड़ी उन्हें पीछे नहीं छोड़ सका.
नीरज ने पहले राउंड में 88.16 मीटर की दूरी तय कर सीधे टॉप पर कब्जा किया. जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.88 मीटर के साथ कड़ी चुनौती दी, लेकिन चूक गए. ब्राजील के मौरिसियो लुइज दा सिल्वा ने 86.62 मीटर फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया.
Ace javelin thrower Neeraj Chopra wins the Paris Diamond League with a throw of 88.16m in Round 1 of men's Javelin.
— ANI (@ANI) June 20, 2025
Germany's Julian Weber came second with a throw of 87.88m, and Brazil's Da Silva came third with a throw of 86.62m.
(file pic) pic.twitter.com/zZZ6rLUkZC
नीरज को पहला थ्रो ने दिलाया खिताब
दूसरे राउंड में वेबर ने 86.20 मीटर और नीरज ने 85.10 मीटर थ्रो किया. तीसरे राउंड में दा सिल्वा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वेबर ने चौथे और पांचवें राउंड में क्रमशः 83.13 और 84.50 मीटर फेंके, लेकिन 88 मीटर को पार नहीं कर सके. फाइनल राउंड में नीरज ने 82.89 मीटर का थ्रो किया, जबकि वेबर और दा सिल्वा पिछड़ गए.
अब इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
नीरज के बीच के प्रयास फाउल रहे, लेकिन उनका पहला थ्रो ही उन्हें खिताब दिलाने के लिए काफी रहा. अब नीरज 5 जुलाई को होने वाले पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक में एक्शन में नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट पहले 24 मई को प्रस्तावित था, लेकिन भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते इसे जुलाई तक टाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें:- फिर एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में उतरेंगे मैदान पर