भारतीय कुश्ती संघ की बड़ी कार्रवाई, ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत एक साल के लिए हुए बैन
Aman Sehrawat Ban: भारत को पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले अमन सहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए एक साल के लिए बैन कर दिया है. 57 किलोग्राम कैटेगरी में वो आगामी चैंपियनशिप से पहले अपने वजन को तय सीमा के अंदर नहीं रख पाए.
Aman Sehrawat Ban: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रेसलर अमन सहरावत पर भारतीय कुश्ती महासंघ की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत उनको एक साल के लिए खेल से सस्पेंड कर दिया गया है, इसका साफ मतलब है कि वो किसी भी टूर्नामेंट में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर भाग नहीं ले पाएंगे.
22 साल के अमन सहरावत विश्व चैंपियनशिप का तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन वो अपना वजन तय सीमा से कम नहीं रख पाए, जिसके चलते उनके ऊपर ये एक्शन हुआ है. उनका ये निलंबन 23 सितंबर से शुरू हुआ हुआ है, जिसके चलते अब वो सितंबर 2026 तक किसी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
Aman Sehrawat banned for 1 Year! 🤯🤼
— Khel Now (@KhelNow) October 7, 2025
The Paris Olympics medallist has been suspended by Wrestling Federation of India for his disqualification from World Championships last month after exceeding the 57kg weight limit. ❌#Wrestling pic.twitter.com/IaUvcROj7T
महासंघ के अध्यक्ष ने की निलंबन की पुष्टि
अमन सहरावत के सस्पेंशन की इस खबर की पुष्टि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने की है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर साफ किया कि इस अमन को अनुशासनात्मक नोटिस भेजा गया था लेकिन वो इसका कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए, जिसके चलते ही उनके ऊपर ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने साफ किया कि उनका ये निलंबन 23 सितंबर से प्रभाव में होगा.
57 किलोग्राम वर्ग में लेना था हिस्सा
अमन सहरावत चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेने वाले थे और उनको उसी के तहत अपना वजन मेंटेन करना था, जो कि वो नहीं कर पाए. वो 14 सितंबर को क्रोएशिया के पोरेक में कैंप का हिस्सा थे. वहीं उनके पास टूर्नामेंट में मैच से पहले 18 दिन का समय था लेकिन वो वजन और फिटनेस के स्तर को बना कर नहीं रख पाए. इस साल की ये इस तरह की तीसरी घटना सामने आई है. इससे पहले विनेश फोगाट और नेहा सांगवान के साथ भी ऐसा हो चुका है.