---Advertisement---

अन्य खेल

WWE Royal Rumble में Roman Reigns मचाएंगे धमाल, मैच को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में पॉल हेमन ने रोमन रेंस के अगले कदम के बारे में बताते हुए खुलासा किया कि वह रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे. उला फाला वापस पाने के बाद ट्राइबल चीफ एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा करना चाहते हैं.

Roman Reigns
Roman Reigns

Roman Reigns Royal Rumble Entry Match: अगले महीने होने वाले रॉयल रंबल 2025 से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) रॉयल रंबल मैच के जरिए वापसी कर सकते हैं. WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में भले ही रोमन रेंस नजर नहीं आए, लेकिन उनकी वापसी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया. पॉल हेमन ने फैंस को रोमन रेंस के अगले कदम के बारे में बताते हुए खुलासा किया कि उला फाला वापस पाने के बाद ट्राइबल चीफ किस तरह एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा करेंगे.

पॉल हेमन ने किया बड़ा खुलासा

10 जनवरी को स्मैकडॉउन की शुरुआत पॉल हेमन ने की और रोमन रेंस की तारीफ करते हुए उनकी रणनीति का जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने कोडी रोड्स को रिंग में बुलाया. पॉल ने अमेरिकन नाईटमेयर का सम्मान करते हुए कहा कि वह इस सम्मान के हकदार हैं. इसके बाद पॉल हेमन ने ट्राइबल चीफ का मैसेज सुनाते हुए बताया कि रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया है.

---Advertisement---

उन्होंने कहा, “रोमन रेंस को अपना टाइटल वापस चाहिए और वो यह बात आपको (कोडी रोड्स) बताना चाहते हैं कि वो इसे कैसे हासिल करेंगे. यह प्रेडिक्शन नहीं बल्कि स्पॉइलर है कि रोमन रेंस 2025 Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे. वो इसे जीतेंगे और फिर WrestleMania में एक बार फिर आपसे मुकाबला कर टाइटल हासिल करेंगे.”

इसपर कोडी रोड्स कुछ कहने ही वाले थे कि तभी केविन ओवेंस ने दखल देते हुए रिंग में एंट्री की. इसके बाद ओवेंस और रोड्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला. कोडी के लिए WrestleMania तक का सफर कठिन होता दिख रहा है, क्योंकि उनकी राह में कई चुनौतियां खड़ी हैं.

रोमन रेंस ने 2015 में जीता था Royal Rumble मैच

रोमन रेंस अपने करियर में कई बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि, वह केवल एक बार इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीतने में सफल रहे. साल 2015 में द रॉक की मदद से उन्होंने पहली बार यह मैच जीता था और WrestleMania 31 के मेन इवेंट में जगह बनाई थी, जहां उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से हुआ था. इसके बाद रोमन ने कई बार इस मैच में भाग लिया, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. इस बार ट्राइबल चीफ की कोशिश 10 साल का सूखा खत्म करने की होगी और वह WrestleMania के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे.

Royal Rumble में होंगे बड़े दिग्गजों के मुकाबले

2025 Royal Rumble में रोमन रेंस को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. जॉन सीना और सीएम पंक जैसे दिग्गज भी इस मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हैं. ऐसे में ट्राइबल चीफ के लिए यह सफर आसान नहीं होगा, लेकिन रोमन के इरादे पूरी तरह स्पष्ट हैं कि वह Royal Rumble जीतकर WrestleMania में अपनी बादशाहत साबित करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इंग्लैंड सीरीज के पहले या बाद में? जानें कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

PBKS vs DC
क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली-पंजाब मैच फिर से होगा या नहीं? रद्द मैच को लेकर आई बड़ी खबर

IPL 2025 में दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया मैच भारत-पाक तनाव के कारण बीच में रोक दिया गया था. अब इस मुकाबले के दोबारा खेले जाने को लेकर बीसीसीआई की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है.

View All Shorts