PKL 2025: अर्जुन देसवाल और पवन सेहरावत के दम पर तमिल थलाइवाज की जोरदार जीत, तेलुगू टाइटंस को 38-35 से हराया
PKL 2025: तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के ओपनिंग मैच में पवन सेहरावत की सुपर रेड और अर्जुन देसवाल के 12 अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस को 38-35 से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में थलाइवाज ने आखिरी मिनटों में बाजी पलटी. पढ़ें पूरी खबर..

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां तमिल थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस को 3 अंकों से हरा दिया. थलाइवाज की जीत के हीरो रहे अर्जुन देसवाल, जिन्होंने 12 अंक बनाए, और कप्तान पवन सेहरावत, जिन्होंने 9 अंक लेकर आखिरी समय में शानदार सुपर रेड के जरिए टीम को जीत दिलाई.
கடைசில இறங்கி அடிச்சு முதல் வெற்றியை பிடிச்சாச்சு 😍🔥
பவன் பவர் 🙏#PKL12 #ProKabaddi #TamilThalaivas #TeluguTitans pic.twitter.com/LZZd1zRqHy---Advertisement---— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2025
शुरुआत से दोनों टीमों में दिखी जबरदस्त टक्कर
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. पहले हाफ में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रहीं, लेकिन ब्रेक के बाद तेलुगू टाइटंस ने आलआउट करते हुए 19-14 की बढ़त बना ली. भरत हुड्डा ने शानदार खेल दिखाते हुए टाइटंस के लिए 11 अंक बटोरे, वहीं कप्तान विजय मलिक ने 6 अंक जोड़े.
पवन-देसवाल की जोड़ी ने पलटा पासा
लेकिन मैच का असली रोमांच आखिरी 10 मिनट में शुरू हुआ, जब पवन और देसवाल ने मिलकर मुकाबले का पासा पलट दिया. पवन की मल्टी-प्वाइंट रेड और अंतिम क्षणों में सुपर रेड ने थलाइवाज को मुकाबले में आगे कर दिया.
आखिरी मिनट में तेलुगू की वापसी की कोशिश नाकाम
आखिरी मिनट में तेलुगू टाइटंस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पवन की सुपर रेड ने थलाइवाज की 38-35 से जीत सुनिश्चित कर दी. इस जीत के साथ तमिल थलाइवाज ने सीजन का आगाज़ जीत के साथ किया और तीन अहम अंक अपने नाम किए.