Pkl 2025 Auction: 3 खिताब जिताने वाला दिग्गज दिग्गज रह गया अनसोल्ड, किसी ने नहीं खरीदा
PKL 2025, Pardeep narwal Unsold: प्रदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स को 3 बार अपनी कप्तानी में प्रो कबड्डी लीग का खिताब जिताया है. वो डुबकी किंग के नाम से मशहूर हैं, लेकिन 12वें सीजन की नीलामी के पहले दिन वो अनसोल्ड रहे.

PKL 2025, Pardeep narwal Unsold: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 का माहौल बन गया है. इस सीजन के लिए हुई नीलामी के पहले दिन एक चौंका ने वाला नजारा दिखा. ‘डुबकी किंग’ और PKL के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल अनसोल्ड रह गए. उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.प्रदीप नरवाल के अनसोल्ड रहने से करोड़ों कबड्डी फैंस को झटका लगा. सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जताने लगे और कुछ ही देर में एक्स पर #PardeepNarwal ट्रेंड भी कर गया.
प्रदीप नरवाल अब तक प्रो कबड्डी में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट्स और सुपर रेड करने वाले खिलाड़ी हैं. वह पटना पाइरेट्स को तीन बार चैंपियन भी बना चुके हैं. उनकी डुबकी मूव और आक्रामक रेडिंग के लिए वह जाने जाते हैं, लेकिन इस बार टीमों ने युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है.
Legend of the game Pardeep narwal going unsold in the auction is the worst thing to see, even if his performance was not up to the mark then also u should respect the player who inspired a generation to play kabbadi and brought fans to watch kabbadi. His legacy will be remembered pic.twitter.com/bK5ap6XjDJ
— Shailesh (@altshailesh) June 1, 2025
दूसरे दिन लग सकती है बोली
नीलामी के दौरान जब उनका नाम बुलाया गया तो सबकी निगाहें स्क्रीन पर थीं, लेकिन किसी टीम ने बोली नहीं लगाई और कुछ ही पलों में उन्हें ‘अनसोल्ड’ घोषित कर दिया गया. हालांकि, नीलामी का दूसरा दिन अभी बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि प्रदीप नरवाल पर कोई टीम दांव लगा सकती है.
रैना के साथ जैसा हुआ, वैसा ही नरवाल के साथ हो गया
जैसा प्रदीप नरवाल के साथ हुआ ठीक ऐसा ही कुछ IPL 2022 में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना के साथ हुआ था. उस सीजन रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. रैना को CSK ने 2021 के बाद रिलीज किया था. इसके बाद रैना ने 2022 में ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
End of an Era 💔 #pardeepnarwalpic.twitter.com/YE2O7m0CkD
— Mrvindh (@VinduAravi64844) May 31, 2025
PKL Auction 2025 के पहले दिन बिकने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
- मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह- 2.23 करोड़
- देवांक दलाल- 2.205 करोड़
- आशु मलिक- 1.9 करोड़
- अंकित जागलान- 1.573 करोड़
- अर्जुन देशवाल- 1.405 करोड़
ये भी पढ़ें: Rinku Singh Priya Saroj wedding date: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे रिंकू सिंह, 8 जून को रिंग सेरेमनी
Pkl 2025 Auction: नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश, कौन बिका सबसे महंगा?