Pkl 2025 Auction: नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश, कौन बिका सबसे महंगा?
Pkl 2025 Auction: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 की नीलामी के पहले दिन कुल 26 खिलाड़ी बिके. सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ईरान के मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह है.

Pkl 2025 Auction: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 3 जून को फाइनल होना है. सभी फैंस 18वें सीजन के रोमांच में डूबे हुए हैं. इस बीच 31 मई यानी शनिवार के दिन प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए ऑक्शन हुआ. जो आय जानी 1 जून को भी चलेगा. पहले दिन की नीलामी में 26 प्लेयर्स बिके, जबकि 2 अनसोल्ड रह गए. पहले दिन करिश्माई ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह सबसे बड़ी बोली लगी है. उन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 2.23 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. यह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी बोली है.
मोहम्मदरेजा शादलू ने रचा इतिहास
मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह प्रो कबड्डी लीग में इतिहास रचा है. वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन पर लगातार तीसरे सीजन में 2 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी है.
दूसरा और तीसरा महंगा खिलाड़ी कौन?
पहले दिन दूसरी सबसे बड़ी बोली देवांक दलाल पर लगी, जिन्हें बंगाल वॉरियर्ज ने 2.205 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं दिल्ली दबंग की टीम ने आशु मलिक को 1.90 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. आशु की गिनती बेहतरीन रेडर में होती है और वह मैच का रुख बदलने में माहिर हैं.
#ProKabaddiLeague#PKLAuction
Mohammadreza Shadloui – 2.23 Cr
Devank – 2.205 Cr
Ashu Malik- 1.90 Cr
Ankit Jaglan – 1.573 Cr
Arjun Deshwal – 1.405 Cr
Naveen Kumar – 1.20 Cr
Yogesh – 1.125 Cr
Guman Singh – 1.0725 Cr
Sachin Tanwar – 1.0575 Cr
Nitin Kumar – 1.0025 Cr pic.twitter.com/3Jo8BVYwbs---Advertisement---— SATHYA (@rockz_sath33239) June 1, 2025
10 खिलाड़ियों पर 1 करोड़ से ज्यादा बोली
पहले दिन कुल 10 खिलाड़ियों ने एक करोड़ का आंकड़ा पार किया है. पहले दिन जो 2 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, उनमें प्रदीप नरवाल और साहिल गुलिया शामिल हैं. अब दूसरे दिन इन पर बोली लगने की उम्मीद है.
PKL Auction 2025 के पहले दिन बिकने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
- मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह- 2.23 करोड़
- देवांक दलाल- 2.205 करोड़
- आशु मलिक- 1.9 करोड़
- अंकित जागलान- 1.573 करोड़
- अर्जुन देशवाल- 1.405 करोड़
पहले दिन के सोल्ड प्लेयर्स
मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह – गुजरात जायंट्स – 2.23 करोड़
फजल अत्राचली – दबंग दिल्ली – 30 लाख
पवन सहरावत – तमिल थलाइवाज – 59.5 लाख
भारत – तेलुगु टाइटंस – 81 लाख
विजय मलिक – तेलुगु टाइटंस – 51.5 लाख (एफबीएम: 1 सीजन)
शुभम शिंदे – तेलुगु टाइटंस – 80 लाख
अंकुश – बेंगलुरु बुल्स – 30 लाख
दीपक सिंह – पटना पाइरेट्स – 86 लाख (एफबीएम: 2 सीजन)
योगेश – योगेश – बेंगलुरु बुल्स – 1.125 करोड़
आशु मलिक – दबंग दिल्ली – 1.90 करोड़ (एफबीएम: 2 सीजन)
अर्जुन देशवाल – तमिल थलाइवाज – 1.405 करोड़
देवांक – बंगाल वारियर्स – 2.205 करोड़
अमीर हुसैन बस्तमी – दबंग दिल्ली – 30 लाख
अंकित जगलान – पटना पाइरेट्स – 1.573 करोड़ (एफबीएम: 1 सीजन)
नितेश कुमार – बंगाल वारियर्स – 20.25 लाख (एफबीएम: 1 सीजन)
संकेत सावंत – पटना पाइरेट्स – 40.5 लाख
महेंद्र सिंह – यूपी योद्धा – 20 लाख (एफबीएम: 1 सीजन)
सुरजीत सिंह – दबंग दिल्ली – 20 लाख
रिंकू शर्मा – यू मुंबा – 21 लाख (एफबीएम: 1 सीज़न)
संजय ढुल – बेंगलुरु बुल्स – 60 लाख
गुमान सिंह – यूपी योद्धा – 1.0725 करोड़
मनिंदर सिंह – पटना पाइरेट्स – 20 लाख
नितिन कुमार धनखड़ – जयपुर पिंक पैंथर्स – 1.0025 करोड़
मंजीत दहिया – जयपुर पिंक पैंथर्स – 40 लाख
सचिन तंवर – पुनेरी पलटन – 1.0575 करोड़
नवीन कुमार – हरियाणा स्टीलर्स – 1.20 करोड़
ये भी पढ़ें: Rinku Singh Priya Saroj wedding date: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे रिंकू सिंह, 8 जून को रिंग सेरेमनी